scorecardresearch
 

क्रिकेट के बाद फिल्म प्रोड्यूसर बनने की तैयारी में हैं माही

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक बनाने का ट्रेंड सा चल रहा है. इस कड़ी में मिल्खा सिंह, मैरीकॉम और खुद महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम शामिल है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

क्रिकेट के मैदान पर एक दशक से ज्यादा वक्त से राज कर रहे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब एक नए किरदार में नजर आ सकते हैं. मैदान से बाहर धोनी बतौर फिल्म प्रोड्यूसर अपनी पारी का आगाज करने की योजना बना रहे हैं.

कौन सी फिल्म प्रोड्यूस करेंगे धोनी ?
दरअसल हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद पर जल्द ही बॉयोपिक बनने जा रही है. इसको क्रिकेट के मैदान के जादूगर यानी महेंद्र सिंह धोनी प्रोड्यूस कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ एमएस धोनी के करियर में ये एक नया मोड़ होगा. मेजर ध्यानचंद का रोल निभाने के लिए वरुण धवन का नाम चर्चा में है.

गौरतलब है कि बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक बनाने का ट्रेंड सा चल रहा है. इस कड़ी में मिल्खा सिंह, मैरीकॉम और खुद महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम शामिल है. इनके अलावा सचिन तेंदुलकर की भी डॉक्यूमेंट्री जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखने वाली है.

Advertisement

करण जौहर के साथ जुड़ेंगे धोनी
हॉकी के महान खिलाड़ी रहे मेजर ध्यानचंद पर भी फिल्म बनाने की तैयारी काफी वक्त से चल रही है. अब इसे अमली जामा पहनाने को लेकर दिग्गज प्रोड्यूसर करण जौहर काफी गंभीर हैं. उन्होंने इसमें लीड रोल के लिए वरुण धवन से भी बात कर ली है. पहले वरुण ने इस रोल को निभाने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में मान गए.

इसी फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए करण जौहर के साथ महेंद्र सिंह धोनी भी आगे आ सकते हैं. गौरतलब है कि धोनी पर बनी फिल्म ‘एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी’ साल 2016 में बड़े पर्दे पर आई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया.

Advertisement
Advertisement