scorecardresearch
 

MS Dhoni Mihir Diwakar: महेंद्र सिंह धोनी के साथ धोखाधड़ी केस में नया ट्विस्ट... तमिलनाडु में भी मामला दर्ज

भारतीय टीम को 2 वर्ल्ड कप जिता चुके पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बिजनेस पार्टनर रहे मिहिर दिवाकर और सौम्या विशवॉश के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है. हालांकि इस मामले में मिहिर ने बताया कि उन्होंने कोई धोखाधड़ी नहीं की है. मगर एक बात ये भी सामने आई है कि तमिलनाडु में उनके खिलाफ 5 शिकायतें और समन लंबित हैं. मगर मिहिर अपनी हेल्थ का हवाला देकर वह एक बार भी नहीं पहुंचे.

Advertisement
X
IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.
IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.

MS Dhoni Mihir Diwakar: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या विशवॉश के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है. यह मामला रांची कोर्ट में दर्ज कराया था. म‍िह‍िर दिवाकर धोनी के करीबी दोस्त रहे हैं, वहीं वो उनके बिजनेस पार्टनर भी रहे हैं. म‍िह‍िर ने धोनी के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. 

हालांकि इस मामले में मिहिर का भी बयान सामने आया है. मिहिर ने बताया कि उन्होंने कोई धोखाधड़ी नहीं की है. मगर एक बात ये भी सामने आई है कि तमिलनाडु में उनके खिलाफ 5 शिकायतें और समन लंबित हैं. मगर मिहिर अपनी हेल्थ का हवाला देकर वह एक बार भी नहीं पहुंचे.

तमिलनाडु में भी लिखित शिकायत दर्ज

मिहिर दिवाकर के खिलाफ श्रद्धा ग्लोबल एजुकेशनल ट्रस्ट ने भी लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इसमें बताया है कि मिहिर ने बिना किसी अधिकार के धोनी की ओर से एक समझौता किया था. उन्होंने धोनी के Logo और सपोर्ट के साथ एक नए स्कूल उद्यम के लिए 35 लाख रुपये की राशि निकाली थी.

मगर इन सभी मामलों में श्रद्धा ग्लोबल एजुकेशनल ट्रस्ट को सारी सच्चाई पता चल गई. यही वजह रही है कि ट्रस्ट ने उनके खिलाफ तमिलनाडु में शिकायत दर्ज कराई है. धोनी के दोस्त और एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि दिवाकर ने धोनी की छवि को खराब और धूमिल किया है. उन्हें हिम्मत दिखाकर इस मामले में जवाब देने के लिए रांची कोर्ट आना चाहिए.

Advertisement

MS Dhoni Mihir Diwakar

धोनी के साथ 15 करोड़ की धोखाधड़ी

दरअसल, मिहिर दिवाकर ने कथित तौर पर दुनियाभर में क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए 2017 में महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. पर दिवाकर ने समझौते में बताई गई शर्तों का पालन नहीं किया. इस मामले में अरका स्पोर्ट्स को फ्रेंचाइजी का शुल्क भुगतान करना था. समझौते के तहत प्रॉफ‍िट शेयर करना था, पर समझौते के सभी नियम और शर्तों की धज्ज‍ियां उड़ा दी गईं.

इसके बाद धोनी ने 15 अगस्त 21 को मिहिर और उनकी कंपनी से सारे अधिकार छीन लिए थे. मगर इसके बाद भी मिहिर ने धोनी के नाम का उपयोग किया और भारत समेत विदेशों में कई क्रिकेट अकादमी खोलीं. मिहिर पर आरोप है कि उन्होंने एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी, एमएस धोनी स्पोर्ट्स अकादमी के लिए पैसे लिए और धोनी के साथ धोखाधड़ी की. इस तरह धोनी के नाम पर करीब 15 करोड़ की धोखाधड़ी की गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement