Anil kumble on India vs Pakistan: दिल्ली के फिरोजशाह कोटला (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट लेकर अनिल कुंबले ने इतिहास रचा था. अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के अलावा वनडे क्रिकेट में भी कई यादगार प्रदर्शन किए थे. पाकिस्तान संग प्रतिद्वंदिता पर अनिल कुम्बले ने पुराने दिनों को याद किया. अनिल कुंबले बोले, जब वह खेलते थे तो ऐसा माना जाता था कि भले ही केन्या से हार जाना, पर पाकिस्तान से नहीं.
भारत की पाकिस्तान से वर्ल्ड कप 2023 में भिड़ंत 14 अक्टूबर को होगी. वहीं एशिया कप में भी दोनों देश खेलेंगे. इन मुकाबलों पर अनिल कुंबले ने कहा कि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए क्रिकेट मैच को एक गेम के तौर पर लेना चाहिए. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो दबाव बढ़ जाता है. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि जब वह पाकिस्तान के खिलाफ खेलते थे तो फैन्स चाहते थे कि केन्या से हार जाएं तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन पाकिस्तान से टीम इंडिया नही हारनी चाहिए.
अनिल कुंबले ने अपने दौर के भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में कहा, " तब खिलाड़ियों पर दबाव और अपेक्षा बहुत ज्यादा होता था. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच इसी तरह से खेले गए हैं, पर जरूरी यह है कि इसे सिर्फ एक अन्य मैच के रूप में लिया जाए". अनिल कुंबले ने ये बातें Pitchside नाम की किताब के उद्घाटन के मौके पर कही. यह किताब क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर रहे अमृत माथुर ने लिखी है.

2 सितंबर को होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत
भारत 2 सितंबर को एशिया कप 2023 के मैच में श्रीलंका के पल्लेकेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा. इससे पहले भारत और पाकिस्तान आखिरी बार 2022 टी20 विश्व कप में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में एक दूसरे से भिड़े थे. जहां विराट कोहली धमाकेदार पारी से टीम इंडिया ने बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को आखिरी गेंद पर चार विकेट से हरा दिया था.
भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स , बेंगलुरु