scorecardresearch
 

राहुल, ओझा के अर्धशतकों से बोर्ड एकादश के 296 रन

लोकेश राहुल ने अर्धशतक जमाकर पहले टेस्ट के लिए चयन का अपना दावा पुख्ता कर दिया जबकि उनकी पारी ने बोर्ड एकादश को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच के पहले दिन संकट से निकाला.

Advertisement
X
नहीं चल सके चेतेश्वर पुजारा
नहीं चल सके चेतेश्वर पुजारा

लोकेश राहुल ने अर्धशतक जमाकर पहले टेस्ट के लिए चयन का अपना दावा पुख्ता कर दिया जबकि उनकी पारी ने बोर्ड एकादश को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच के पहले दिन संकट से निकाला.

पहले दिन बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम 78.5 ओवर में 296 रन बनाकर आउट हो गई. राहुल ने ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए मैच में 292 मिनट क्रीज पर रहकर 72 रन बनाए. अपनी पारी में उसने 132 गेंदों का सामना करके 13 चौके जड़े. तीसरे विकेट के लिए उन्होंने करुण नायर के साथ 105 रन की साझेदारी की. नायर ने 108 मिनट की पारी में 44 रन जोड़े. विकेटकीपर नमन ओझा ने सात चौकों और एक छक्के के साथ 52 रन बनाए. उन्हें डेल स्टेन ने पवेलियन भेजा. हार्दिक पंड्या (47) ने आक्रामक पारी खेलते हुए तीन छक्के और छह चौके जड़े. डेल स्टेन और स्पिनर सिमोन हार्मर ने तीन तीन विकेट लिए.

दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 46 रन बना लिए थे. सलामी बल्लेबाज स्टियान वान जिल (18) और डीन एल्गर (नाबाद 18) ने धीमी शुरुआत की. शरदुल ठाकुर ने वान जिल और हार्मर (4) को आउट किया. उसने 28 रन देकर दो विकेट चटकाए. सुबह पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम संकट से घिर गई जब सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद पांचवीं गेंद पर ही स्टेन का शिकार हो गए.

Advertisement

नहीं चले चेतेश्वर पुजारा
बोर्ड अध्यक्ष कप्तान चेतेश्वर पुजारा पांच रन बनाकर वेर्नोन फिलैंडर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. श्रेयस अयर (9) को स्टेन ने विकेट के पीछे डेन विलास के हाथों लपकवाया. स्टेन ने पहले स्पैल में पांच ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिए. इसके बाद नायर और राहुल ने संभलकर खेला. नायर ने लंच से पहले कागिसो रबाडा को दो चौके लगाए. दोनों बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजों को आराम से खेला और स्कोर लंच तक तीन विकेट पर 100 रन तक ले गए.

राहुल ने अपना अर्धशतक 92 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से पूरा किया. नायर को फिलैंडर ने पवेलियन भेजा जबकि उनका कैच विलास ने लपका. राहुल ने स्टेन को दो चौके जड़े. इसके बाद गेंद स्पिनरों को सौंपी गई. ओझा और शेल्डन जैकसन ने चाय तक संभलकर खेला. जैकसन को लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने स्टेन के हाथों लपकवाया. वहीं ओझा को अपने तीसरे स्पैल में स्टेन ने आउट किया. फिलैंडर ने 37 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हार्मर ने 41 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

Advertisement
Advertisement