ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को भारत के खिलाफ पांच नवंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए गुर सिखा रहे हैं.
रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन से निबटने की कवायद में दक्षिण अफ्रीका ने इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टेस्ट सीरीज से पहले बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2015 के दौरान भी हसी की सेवाएं ली थी. हसी बुधवार को यहां टीम से जुड़े और गुरुवार को ब्रेबोर्न में टीम के अभ्यास सत्र के दौरान उपस्थित थे. यह पूर्व टेस्ट खिलाड़ी मोहाली में भी दो दिन के लिए टीम के साथ रहेगा. वह 3 नवंबर को स्वदेश रवाना होंगे.
इनपुट: भाषा