कतर में जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग मास्टर्स में मंगलवार को एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला. यहां इंडिया महाराजा ने एशिया लॉयन्स को 10 विकेट से मात दी. एशिया की टीम ने 157 रनों का स्कोर बनाया था, जवाब में इंडिया महाराजा ने सिर्फ 12.3 ओवर में इस लक्ष्य को बिना विकेट खोए हासिल किया.
इंडिया महाराजा के लिए इस मैच में असली कमाल रॉबिन उथप्पा ने किया, जिन्होंने सिर्फ 39 बॉल में 88 रन बनाए. इसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. रॉबिन उथप्पा ने इस मैच में 225 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनका साथ कप्तान गौतम गंभीर ने दिया, जिन्होंने 36 बॉल में 61 रन बनाए और अपनी इस पारी में 12 चौके लगाए.
Robin Uthappa on Fire 🔥 #Cricket #LLCT20 #LLCMasters #Robin #Uthappa pic.twitter.com/3elay4JaEx
— Malik Gilani (@gilanimalik912) March 14, 2023
एशिया लॉयन्स के पास सोहेल तनवीर, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज़, शोएब अख्तर जैसे तेज़ गेंदबाज़ थे. फिर भी इंडिया महाराजा ने धमाल मचा दिया. सोहेल तनवीर के सिर्फ 2 ओवर में 22 रन बने, जबकि मोहम्मद हफीज ने तो 2 ओवर में 33 रन लुटवा दिए.
बता दें कि इंडिया महाराजा की पिछले 3 मैच में यह पहली जीत थी, इससे पहले लगातार दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायन्स ने इंडिया महाराजा को हराया हुआ है. अगर प्वाइंट टेबल की बात करें तो अभी पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ियों से सजी हुई एशिया लायंस की टीम 2 जीत के साथ टॉप पर है.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग मास्टर्स इस बार कतर में खेली जा रही है, जिसमें तीन टीमें शामिल हैं. यहां इंडिया महाराजा, वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायन्स की टीमें हैं. तीनों टीमों में बीते जमाने के स्टार क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें शेन वॉटसन, क्रिस गेल, शाहिद आफरीदी, गौतम गंभीर समेत अन्य कई बड़े नाम शामिल हैं.