KL Rahul World Cup Final 2023- Yuvraj singh T20 WC Final Innings: वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने जिस तरह की स्लो बल्लेबाजी की उससे बहुत सवाल उठे. उनकी पारी देख कई क्रिकेट स्पेशलिस्ट को युवराज सिंंह की 2014 टी20 वर्ल्ड कप की पारी याद आ गई. तब उन्होंने भी बहुत धीमी पारी खेली थी.
केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हद से ज्यादा स्लो खेले, नतीजतन टीम इंडिया की हार का यह बड़ा फैक्टर रहा. केएल राहुल ने 66 रनों की बहुत ही स्लो इनिंग खेली.
इस दौरान राहुल ने 107 गेंदों का सामना किया और महज एक चौका जड़ सके. राहुल का स्ट्राइक रेट 61.68 रहा. कई फैन्स ने केएल राहुल की इस बल्लेबाजी की तुलना युवराज सिंह की पारी से कर डाली. दरअसल, युवराज सिंह ने भी 2014 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में बहुत ही स्लो बल्लेबाजी की थी.
बहरहाल, वर्ल्ड कप फाइनल मैच की बात की जाए तो भारत ने 10 ओवर के पावरप्ले में 80/2 रन बनाए. टीम इंडिया ने इसके बाद 10.1 ओवर्स से लेकर 40 ओवर के बीच 117 रन बनाए और 3 विकेट गंवाए. रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 47 रनों की ताबड़तोरी पारी खेली, लेकिन उनके आउट होते ही टीम इंडिया की हालत कमजोर होती गई.
ऐसा लगा कि टीम इंडिया के बल्लेबाज बंध गए हैं. रोहित, शुभमन गिल (4), श्रेयस अय्यर (4) के आउट होने के बाद विराट कोहली (54) और केएल राहुल स्कोर को 148 (28.3 ओवर्स) पर ले गए, यहीं पर कोहली कोहली आउट हुए तो टीम इंडिया कंगारुओं के चक्रव्यूह में फंस गई . फिर तो कंगारू गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर शिकंजा कस दिया.

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए, जवाब में खेलने उतरी कंगारू टीम ने 6 विकेट से 42 गेंदें शेष रहते हुए जीत हासिल की. यह ऑस्ट्रेलियाई टीम का छठा वर्ल्ड कप रहा.
2014 वर्ल्ड कप टी-20 फाइनल में युवराज को क्या हुआ था?
केएल राहुल की इस पारी की तुलना युवराज सिंह की टी-20 वर्ल्ड कप 2014 फाइनल में खेली गई पारी से भी की जा रही है.तब युवराज सिंह ने उस फाइनल मुकाबले मे 21 गेंदों का सामना कर 11 रन बनाए थे. ये वही युवराज थे, जो सिक्सर किंग के नाम से जाने जाते थे.

युवराज, तब उस मैच में 10.3 ओवर्स में रोहित शर्मा (29) के आउट होने के बाद क्रीज पर आए थे, तब टीम इंडिया का स्कोर 2-64 था. लेकिन उनकी स्लो बल्लेबाजी की वजह से टीम इंडिया उस मैच में 130/4 रन बना सकी. अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने आकर 7 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाया. इसके बाद श्रीलंका ने 6 विकेट से 13 गेंद शेष रहते हुए यह मैच जीत लिया था.
केएल राहुल ने 10 पारियों में जड़े 452 रन
राहुल ने वर्ल्ड कप में कुल 11 मैच में 10 पारियां खेलीं, इस दौरान उन्होंने 452 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 102 रन का रहा. 75.33 का एवरेज स्कोर और 90.76 का स्ट्राइक रेट रहा. राहुल ने पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला. उन्होंने 115 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए. 8 चौके और दो छक्के लगाए. स्ट्राइक रेट 84.34 का रहा. राहुल प्लेयर ऑफ द मैच बने. इस मैच में राहुल ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से बचाया था,
भारत के टॉप खिलाड़ियों का प्रदर्शन
विराट कोहली- 765 रन
रोहित शर्मा- 597 रन
श्रेयस अय्यर- 530 रन
केएल राहुल- 452 रन
शुभमन गिल- 350 रन
मोहम्मद शमी- 24 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 20 विकेट
रवींद्र जडेजा- 16 विकेट
कुलदीप यादव- 15 विकेट
मोहम्मद सिराज- 14 विकेट
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर
पहला मैच: भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया
दूसरा मैच: भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया
तीसरा मैच: भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया
चौथा मैच: भारत ने पुणे में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया
पांचवां मैच: भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया
छठा मैच: भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया
सातवां मैच: भारत ने मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों से हराया
आठवां मैच: भारत ने कोलकाता में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया
नौवां मैच: भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रन से हराया
सेमीफाइनल: भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया
फाइनल: ऑस्ट्रेलिया के हाथों अहमदाबाद में छह विकेट से मिली हार