टीम इंडिया के स्टार प्लेयर केएल राहुल ने बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ शादी कर ली है. दोनों की शादी 23 जनवरी (सोमवार) को पारंपरिक तरीके से हुई. राहुल-अथिया की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में हुई और इसमें लगभग सौ मेहमान शामिल हुए.
शादी के बाद केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं. शेयर की गई फोटोज में नवविवाहित कपल काफी खुश दिख रहा है. केएल राहुल एक फोटो में अथिया शेट्टी का हाथ भी चूम रहे हैं.
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 3 साल से अधिक समय तक एक दूसरे को डेट किया. उनकी शादी एक तरीके से गुपचुप तरीके से हुई, जिसमें सब कुछ छुपा कर रखा गया थाय मेहमानों को फोन लाने की इजाजत नहीं थी. शादी में शामिल हुए मेहमानों को साउथ इंडियन डिश परोसा गया. खास बात ये है कि इस दौरान परंपरा को कायम रखते हुए अतिथियों को केले के पत्ते पर डिश परोसे गए. अथिया और केएल राहुल ने शाम 4 बजे अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की शपथ ली. रस्में पूरी करने के बाद उन्होंने शाम 6.30 बजे पैपराजी को पोज दिए.

काफी समय से दोनों की शादी को लेकर अफवाहें चल रही थीं, लेकिन राहुल भारतीय टीम के साथ व्यस्त थे जिसके चलते शादी में देरी हुई. बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई हस्तियां भी इस शादी में शरीक हुए. इनमें क्रिकेटर वरुण एरोन, ईशांत शर्मा, अभिनेता सलमान खान, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार जैसे सितारे शामिल हैं. आईपीएल के बाद एक ग्रैंड पार्टी का भी आयोजन किया जाएगा.