scorecardresearch
 

PBKS vs KKR Match Preview, Playing11, IPL 2025: नरेन और चक्रवर्ती की फिरकी या प्रियांश-अय्यर का क्लास, जानें किसका पलड़ा है भारी

IPL 2025, Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज यानी मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला जाना है. ये मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा.

Advertisement
X
Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings Match Preview: जानें किसका पलड़ा भारी.
Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings Match Preview: जानें किसका पलड़ा भारी.

IPL 2025, Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज यानी मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला जाना है. ये मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से आठ विकेट से हार का सामना किया था. यह मैच काफी रोमांचक था क्योंकि SRH के बल्लेबाजों ने 246 रनों का पीछा करते हुए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था. हालांकि, PBKS ने अब तक 5 मैचों में से 3 जीतें हासिल की हैं और उनकी क्वालिफिकेशन की उम्मीदें बरकरार हैं.

Advertisement

वहीं, KKR ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चेन्नई में हराया. KKR के गेंदबाज, खासकर उनके स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया, चेन्नई को 20 ओवर में 103/9 पर रोक दिया. KKR ने चेन्नई को पूरी तरह से नाकाम कर दिया और फिर 104 रन के लक्ष्य को बिल्कुल वही 61 बॉल्स में पूरा किया.

जानें किस टीम का पलड़ा भारी

पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच आईपीएल इतिहास में अबतक 33 मैच खेले गए हैं. इसमें से केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. केकेआर ने 21 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब की टीम 12 मैच ही अपने नाम कर सकी है. दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते हैं. बता दें कि पंजाब के खिलाफ आंद्रे रसेल के आंकड़े बहुत ही शानदार रहे हैं. रसेल ने अबतक पंजाब के खिलाफ 432 रन बनाए हैं.

Advertisement

मैच की पिच रिपोर्ट:

इस मैच के लिए मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल बताई जा रही है, जिससे यह एक हाई-स्कोरिंग मैच हो सकता है. दोनों टीमों के पास मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप है, जो रन बनाने में मदद करेगी. पिच गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार नहीं होगी, इसलिए जो टीम टॉस जीतती है, उसे पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेना चाहिए, क्योंकि लक्ष्य का पीछा करना आसान होगा.

पंजाब किंग्स (PBKS) की संभावित प्लेइंग इलेवन:
  
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह , श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, यश ठाकुर, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल. 

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
 
क्विंटन डि कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

Live TV

Advertisement
Advertisement