scorecardresearch
 

PAK vs WI: पोलार्ड PAK दौरे से हुए बाहर, कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे ये दो धुरंधर 

पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले वेस्टइंडीज टीम को तगड़ा झटका लगा है. कप्तान कीरोन पोलार्ड की हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते दौरे से बाहर हो गए हैं. हालिया टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पोलार्ड की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था, जिसके चलते उन्हें मैच फिटनेस हासिल करने में और वक्त लगेगा.

Advertisement
X
Kieron Pollard (getty)
Kieron Pollard (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पोलार्ड पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर
  • थॉमस-पावेल को किया गया टीम में शामिल 

PAK vs WI: पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले वेस्टइंडीज टीम को तगड़ा झटका लगा है. कप्तान कीरोन पोलार्ड की हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते दौरे से बाहर हो गए हैं. हालिया टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पोलार्ड की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था, जिसके चलते उन्हें मैच फिटनेस हासिल करने में और वक्त लगेगा.

कीरोन पोलार्ड की गैरमौजूदगी में निकोलस पूरन टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे. वहीं, शाई होप वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पोलार्ड की जगह वनडे टीम में डेवोन थॉमस को शामिल किया है. वहीं टी20 सीरीज के लिए रोवमैन पावेल को टीम में जोड़ा गया है.

अभी कीरोन पोलार्ड त्रिनिदाद में ही रहेंगे. इस दौरान क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी इजरायल दौलत उनकी निगरानी करेंगे. पोलार्ड की हैमस्ट्रिंग की जांच इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से पहले की जाएगी.

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. सारे मैच कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. 9 दिसंबर को वेस्टइंडीज टीम कराची आएगी, जिसके बाद 13 दिसंबर को पहला टी20 मैच आयोजित होगा.

Advertisement

इसके बाद 14 दिसंबर को दूसरा एवं 16 दिसंबर को तीसरा टी20 इंटरनेशनल खेला जाएगा. फिर 18-22 दिसंबर के दौरान तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे.

वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), डैरेन ब्रावो, शमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, गुदाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर.

टी20 टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, डोमिनिक ड्रेक्स, अकील हुसैन, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, गुदाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर.

 




 

Advertisement
Advertisement