भारत के पूर्व स्पिनर वेंकटपति राजू ने धर्मशाला में चल रहे 15 दिवसीय शिविर में नेपाली क्रिकेट टीम के मार्गदर्शन के लिये हामी भर दी है, वो 11 जून को टीम से जुड़ेंगे. इससे पहले राजू एशियाई क्रिकेट परिषद के विकास अधिकारी के रूप में संयुक्त अरब अमीरात और थाइलैंड की टीम के साथ अपने अनुभव बांट चुके हैं.
नेपाल के मुख्य कोच और श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी पुबुदु दस्सानायके ने बताया कि वेंकटपति राजू 11 जून को धर्मशाला पहुंच रहे हैं तथा वो एक सप्ताह तक खिलाड़ियों को टिप्स देंगे. पुबुदु के मुताबिक वो नेपाल के स्पिनरों के साथ काम करेंगे तथा इससे उन्हें काफी फायदा पहुंचने की उम्मीद है. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के कोच मोंटी देसाई भी जल्द ही टीम से जुड़ेंगे.
बीसीसीआई ने पड़ोसी देश क्रिकेट के संबंध में हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है. पुबुदु के मुताबिक स्पिनर हमारी ताकत हैं तथा हमारे पास बसंत रेगमी और शक्ति गाउचन के रूप में दो स्तरीय स्पिनर मौजूद हैं. नेपाली कप्तान पारस खड़का ने भी राजू का स्वागत करते हुये कहा कि भारत में उनके पास सभी बड़े विशेषज्ञ हैं जिनसे मदद ली जा सकती है.
हम यहां पर अधिकतक चीजें सीखकर क्वालीफायर के लिये अच्छी तैयारी करना चाहते हैं जिससे हम इस बार के क्वालीफायर्स को जीतकर टी20 विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर सकें. नेपाल पिछली बार क्वालीफायर्स में तीसरे स्थान पर रह था.