मंगलवार की सुबह जब इंग्लैंड पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा तो उसकी निगाहें एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार वापसी करने पर टिकी होंगी. विश्वकप में इंग्लैंड किसी भी टेस्ट खेलने वाले देश को हराने में असफल रहते हुए शर्मनाक तरीके से पहले ही दौर में बाहर हो गया था. उसके बाद से इंग्लिश टीम ने कोई एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.
इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने जेम्स एंडरसन, इयान बेल, स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे सीनियर खिलाड़ियों की जगह एलेक्स हेल्स,जोस बटलर, जेसन रॉय और लेग स्पिनर आदिल रशीद को टीम में जगह दी है. हालांकि टीम की कप्तानी इयान मॉर्गन के ही पास है.