लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड ने शुरुआत में ही बड़ा असर डाला जब जोफ्रा आर्चर ने वॉशिंगटन सुंदर को शानदार कैच एंड बोल्ड के जरिए आउट किया. चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर मैच बराबरी की स्थिति में दिख रहा था, लेकिन अंतिम सुबह इंग्लैंड ने तेजी से तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर भारत को मुश्किल में डाल दिया. इन विकेटों में ऋषभ पंत, केएल राहुल और सुंदर शामिल थे. भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला था.
दिन की शुरुआत में भारत का स्कोर 58/4 था और उसे जीत के लिए 135 रन और बनाने थे, जबकि उसके छह विकेट शेष थे. राहुल, जो रातभर 33 रन पर नाबाद थे, भारत की सबसे बड़ी उम्मीद थे. लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ों ने भारत के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया.
जोफ्रा आर्चर ने दिन की शुरुआत पंत का ऑफ-स्टंप उड़ा कर की. इसके बाद उनका अगला शिकार सुंदर बने, जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे. सुंदर सिर्फ 4 गेंद ही खेल पाए.
एक हाथ से लपका कैच
आर्चर की गेंद फुल लेंथ की थी, जो लेफ्ट-हैंडर सुंदर के पैड्स की ओर आ रही थी. सुंदर ने इसे मिड-विकेट की ओर फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन बल्ला जल्दी बंद हो गया और गेंद लीडिंग एज लेकर हवा में चली गई. आर्चर ने अपने फॉलो-थ्रू में दाईं ओर डाइव मारते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा. यह विकेट उस ओवर के अगले ही ओवर में आया जब बेन स्टोक्स ने राहुल को एक शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड किया था. दिलचस्प बात यह है कि दिन 4 के स्टंप्स के बाद सुंदर ने कहा था कि भारत यहां से यह टेस्ट मैच जीत जाएगा.
लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज.
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर.