क्रिकेट के मैदान में टीम इंडिया के लिए कभी आफत रह चुके पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने एक बार फिर पीसीबी से कड़ा रूख अख्तियार करने को कहा है. जावेद मियांदाद ने जहां एक ओर बीसीसीआई से लगातार द्विपक्षीय सीरीज खेलने की मिन्नतकर रहे पीसीबी को तुरंत अपने इस मांग पर रोक लगाने को कहा है वहीं दूसरी ओर यह भी सलाह दी है कि अगर बीसीसीआई दिसंबर में सीरीज खेलने को नहीं तैयार होता तो अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में वह अपनी टीम नहीं भेजे.
जावेद मियांदाद ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान बोर्ड को सलाह देना चाहता हूं कि वे स्पष्ट कर दें कि अगर भारतीय बोर्ड के अनुसार उनकी सरकार पाकिस्तान से खेलने के लिए उन्हें स्वीकृति नहीं दे रही है तो फिर हमारी सरकार भी हमारी टीम को अगले साल वर्ल्ड टी20 के लिए भारत भेजने की इच्छुक नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘अब हमें अपने आत्मसम्मान और गौरव को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए भारतीय बोर्ड से बात करनी होगी जो भारत में वर्ल्ड टी20 में हिस्सा लेने से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. साल 1976 से 1993 के बीच 124 टेस्ट खेलने वाले मियांदाद ने कहा कि पाकिस्तान भारत से खेले बिना भी आगे बढ़ सकता है.’
उन्होंने कहा, ‘हमें अब कड़ा रूख अपनाते हुए भारत से कहना होगा कि अब बहुत हो चुका. हम 2007 से उनसे द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने के बावजूद खत्म नहीं हुए हैं जो फिर हमें आईसीसी प्रतियोगिताओं में भी उनके साथ क्यों खेलें.’