भले ही एबी डिविलियर्स की अगुवाई वाले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर काबू पाने के लिए भारतीय गेंदबाजों को काफी पापड़ बेलने पड़े लेकिन सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह ने का कहना है कि उन्हें इस चुनौती में बहुत मजा आया और वनडे सीरीज में वह अपने प्रदर्शन से खुश हैं.
वनडे सीरीज में भज्जी को आया मजा
आपको बता दें कि भज्जी इंदौर में हुए दूसरे वनडे से पहले टीम से जुड़े और चार मैचों में उन्होंने छह विकेट लिए. इस सीरीज की पाटा विकेटों पर भी भज्जी ने अच्छी बॉलिंग की और इस सीरीज में उनका इकॉनमी रेट 5.30 का रहा. उन्होंने कहा, ‘मुझे इस सीरीज में बहुत मजा आया. वर्ल्ड क्लास टीम का सामना करने में अलग ही मजा है और इसमें एक टीम के रूप में आपको अपना शत प्रतिशत देना होता है. मैं सीरीज में अपने प्रदर्शन से बेहद संतुष्ट हूं.’
टेस्ट टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत करेंगे
यह पूछने पर कि पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पाने से क्या उन्हें बुरा लग रहा है, उन्होंने कहा कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली से उनकी बात हुई है जिसने उन्हें टीम संयोजन के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘कप्तान ने मुझे बताया कि दक्षिण अफ्रीकी टीम के टॉप ऑर्डर में तीन राइट हैंड बैट्समैन (हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसी और एबी डिविलियर्स) हैं, लिहाजा उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर की जरूरत है. उसने मुझे हालात समझाए हालांकि मैं टीम में वापसी के लिये कड़ी मेहनत करूंगा.’ आपको बता दें कि हरभजन जल्दी ही रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे जहां वह पंजाब की कप्तानी संभालेंगे.
मेरे लिए हर फॉर्मेट महत्वपूर्ण
भज्जी ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट को अहम बताते हुए कहा, ‘मैंने वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मैने यह नहीं सोचा कि मैं कोई एक ही फॉर्मेट खेलूंगा. मेरे लिए हर फॉर्मेट अहम है. मैं तीनों फॉर्मेट्स में खेलना चाहता हूं.’ मुंबई में हुए वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भज्जी ने अपने कोटे के दस ओवरों में 70 रन दिए. इस मैच में भज्जी की इकॉनमी टीम इंडिया के बाकी गेंदबाजों में सबसे अच्छी रही.
वानखेड़े में हमने कई कैच टपकाए
इस मैच के बारे में हरभजन ने कहा, ‘मैंने वानखेड़े पर काफी क्रिकेट खेली है. यह हमेशा से बल्लेबाजों का मददगार विकेट रहा है. उस दिन एबी जबर्दस्त फॉर्म में था. हमने कुछ कैच भी छोड़े. यदि वे कैच लपके गए होते तो उनका स्कोर 438 से कम होता.’
शादी के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी
हरभजन गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड गीता बसरा से शादी करने जा रहे हैं. उन्होंने जीवन की इस नई पारी के बारे में कहा, ‘मैं ईश्वर में अगाध विश्वास करता हूं. मुझे यकीन है कि उनकी कृपा से जीवन की यह नई पारी भी सफल रहेगी. अभी हनीमून का कोई इरादा नहीं है. शादी की रस्में पूरी होने के बाद मैं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लौटूंगा.'