टीम इंडिया को अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम साबित होने वाला है. अब इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
बुमराह ने नेट्स में गेंदबाजी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'फुल थ्रोटल.' बुमराह ने पिछले महीने भी एक पोस्ट के जरिए फैन्स को पॉजिटिव अपडेट दिया था. अब बुमराह के नए पोस्ट से ऑस्ट्रेलिया सीरीज के जरिए उनके कमबैक की संभावनाओं को बल मिला है. वैसे कुछ फैन्स ने इस पोस्ट पर तंज कसते हुए बुमराह आईपीएल के लिए जरूर फिट हो जाएंगे. देखा जाए तो 29 साल के जसप्रीत बुमराह लगभग तीन महीने से क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं.
बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण सबसे पहले एशिया कप से बाहर रहे. हालांकि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में लौटे लेकिन उनकी चोट फिर से सामने आ गई. नतीजतन बुमराह को टी20 विश्व कप से बाहर पड़ा था. बुमराह की अनुपस्थिति भारत को काफी खली और उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से हरा दिया. स्ट्रेस फ्रैक्चर को पूरी तरह से ठीक होने में 5-6 महीने तक का समय लग सकता है. अच्छी बात यह है कि बुमराह को किसी सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी.
पूर्व क्रिकेटर ने एनसीए पर उठाए सवाल
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने तेज गेंदबाजों के लगातार चोटिल होने पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) पर सवाल उठाए थे. बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी भी बांग्लादेश दौरे से बाहर हैं. उन्होंने कहा, जहां तक मेरी जानकारी है, यह एनसीए का काम है जो टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं के साथ बैठकर 10-12 तेज गेंदबाजों के पूल को शॉर्टलिस्ट करती है.'
सबा करीम ने आगे कहा, 'एनसीए को तेज गेंदबाजों का मार्गदर्शन करने की जरूरत है. उनकी फिटनेस पर नजर रखने की जरूरत है. गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी ध्यान देने की जरूरत है, ताकि जब भी टीम को जरूरत हो खिलाड़ी उपलब्ध रहें. ऐसा क्यों नहीं हो रहा है, यह कहना मुश्किल है. लेकिन हमारे पास निश्चित रूप से ऐसे युवा गेंदबाज हैं जो फास्ट बॉलिंग कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2023:
• पहला टेस्ट - 9 फरवरी से 13 फरवरी (नागपुर)
• दूसरा टेस्ट - 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
• तीसरा टेस्ट - 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
• चौथा टेस्ट - 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)
• पहला वनडे - 17 मार्च (मुंबई)
• दूसरा वनडे - 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
• तीसरा वनडे - 22 मार्च (चेन्नई)