Jasprit Bumrah Number 1 Test Bowler: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह बुधवार को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. बुमराह पहली बार टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं. इससे पहले वह टेस्ट रैंकिंंग में तीसरे पायदान से ऊपर नहीं पहुंचे थे. बुमराह टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी है.
ये बुमराह ही थे, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 91 रन देकर 9 विकेट लिए थे. वाइजैग (विशाखापत्तनम) में हुए इस टेस्ट में अपने धाकड़ प्रदर्शन के कारण वो 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. इस प्रदर्शन के कारण ही जसप्रीत बुमराह की रैंकिंग में बदलाव देखने को मिला.
India pacer tops the bowling charts in ICC Men’s Test Player Rankings for the first time 🤩https://t.co/FLqiGNGUTr
— ICC (@ICC) February 7, 2024
बुमराह ने इस रैंकिंग में अश्विन की जगह ली, जो पिछले 11 महीने से इस सूची में शीर्ष पर थे. टेस्ट मैच में 499 विकेट लेने वाले अश्विन तीसरे स्थान पर खिसक गए. वहीं, नंबर 2 पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा काबिज हैं.
जसप्रीत बुमराह आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं. इससे पहले भारत के तेज गेंदबाज कपिल देव टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 तक पहुंचे थे. यानी पिछली सर्वोच्च रैंकिंग कपिल देव की रही, जो दिसंबर 1979 से फरवरी 1980 तक दूसरे नंबर पर रहे. भारतीय तेज गेंदबाजों में बुमराह के अलावा जहीर खान भी अक्टूबर-नवंबर 2010 के दौरान नंबर-3 पर रहे थे.
टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह टॉप पर पहुंचने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी है. इससे पहले बिशन सिंह बेदी, अश्विन और रवींद्र जडेजा रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने में सफल रहे हैं. बुमराह के अब 881 रेटिंग अंक हैं, जबकि अश्विन (904) और जडेजा (899) भारत के वैसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने अधिक रेटिंग अंक जुटाए हैं. अश्विन और जडेजा मार्च 2017 में संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे.
क्लिक करें: सचिन धास, उदय सहारन, मुशीर खान और... 5 सितारों की कहानी, जिनके दम पर टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची

30 साल के बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में रिवर्स स्विंग का शानदार नजारा पेश करते हुए 6 विकेट निकाले. इसके बाद दूसरी पारी में उन्हें 3 सफलताएं मिलीं. बुमराह ने इस मैच में 91 रन देकर 9 विकेट झटके.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह की जादुई स्पेल ने बड़ा अंतर पैदा किया, जिसका मेहमान टीम के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. सभी प्रारूपों में भारत के पसंदीदा गेंदबाज बुमराह के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 106 रनों की जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज में शानदार वापसी की. इस तरह दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मेचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.
बुमराह ने वाइजैग में रचा था इतिहास
बुमराह वाइजैग टेस्ट मैच के दौरान फास्टेस्ट (कम मैचों में) 150 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय पेसर बन गए थे. 30 वर्षीय बुमराह ने दो बार पांच विकेट 2024 के टेस्ट मैचों में लिए. बुमराह ने साल की शुरुआत में केप टाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 61 रन देकर 6 विकेट लिए थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने वाइजैग में 6/45 का शानदार स्पेल किया.
जसप्रीत बुमराह के आंकड़े
टेस्ट: 34, विकेट: 155, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 6/27
वनडे: 89, विकेट: 149, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 6/19
टी20आई: 62, विकेट: 74, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 3/11