Jasprit Bumrah, Ind Vs Sa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया की स्थिति मजबूत हो गई है. पहली पारी में भारत सिर्फ 223 पर ऑलआउट हुआ, लेकिन टीम इंडिया के बॉलर्स ने अपना जोश दिखाया और साउथ अफ्रीका को भी सस्ते में समेट दिया. खास बात ये रही कि जसप्रीत बुमराह ने शानदार पांच विकेट निकाले.
टीम इंडिया के लिए ये स्पेशल इसलिए भी है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह (टीम में निकनेम- जस्सी) ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में जब भी स्पेशल पंजा चलाया है तब-तब भारत कोई भी मैच हारा नहीं है. टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का ये सातवां फाइफर है.
केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 23.3 ओवर में 5 विकेट लिए, इस दौरान उन्होंने 8 मेडन ओवर डाले. इकॉनोमी भी सिर्फ 1.78 की ही रही. खास बात ये भी है कि सीरीज़ के तीनों मैच में भारत की ओर से किसी ना किसी तेज गेंदबाज ने पारी में पांच विकेट लिए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में बुमराह के पांच विकेट (पारी में)
• बनाम साउथ अफ्रीका, 5 विकेट, 2018 भारत जीता
• बनाम इंग्लैंड, 5 विकेट, 2018 भारत जीता
• बनाम ऑस्ट्रेलिया, 6 विकेट, 2018 भारत जीता
• बनाम वेस्टइंडीज़, 5 विकेट, 2019 भारत जीता
• बनाम वेस्टइंडीज़, 6 विकेट, 2019 भारत जीता
• बनाम इंग्लैंड, 5 विकेट, 2021 मैच ड्रॉ
• बनाम साउथ अफ्रीका, 5 विकेट, 2022
Never mess with #Bumrah pic.twitter.com/1IniQDOuVT
— Aman (@_aman15_) January 13, 2022
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन के इसी ग्राउंड में साल 2018 में अपना डेब्यू किया था. ऐसे में ये मैदान उनके लिए फिर एक बार लकी साबित हुआ है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में बुमराह के खराब प्रदर्शन की वजह से उनपर कई बार सवाल उठे, लेकिन उसके बाद से ही जसप्रीत बुमराह फुल फॉर्म में हैं. बुमराह ने अपने करियर में अभी तक 112 विकेट लिए हैं, इनमें से अधिकतर विदेशी धरती पर ही हैं.