scorecardresearch
 

टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, जसप्रीत बुमराह ने शुरू की गेंदबाजी, जानें ऋषभ पंत और केएल राहुल का हाल

ICC ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया है. इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने NCA में नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है और इसी दौरान 7 ओवर गेंदबाजी भी की है...

Advertisement
X
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. (File Photo)
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. (File Photo)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल मंगलवार (27 जून) को जारी कर दिया है. इसके मुताबिक भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को खेलना है. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को सितंबर में एशिया कप भी खेलना है.

इन दो बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के 3 स्टार प्लेयर केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर चोट से जूझ रहे हैं. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट और लिगमेंट सर्जरी के बाद तेजी से रिकवर होने की कोशिश में हैं. यह सभी प्लेयर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं.

बुमराह ने नेट प्रैक्टिस में की 7 ओवर गेंदबाजी

मगर इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने NCA में नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है और इसी दौरान 7 ओवर गेंदबाजी भी की है, लेकिन चोट से उबरकर नेशनल टीम में कब वापसी करेंगे इसका जवाब अभी किसी के पास नहीं है.

नेट पर बुमराह की गेंदबाजी को हालांकि 2023 विश्व कप की प्रतीक्षा कर रहे भारतीय प्रशंसकों अच्छी खबर मान रहे है. विश्व कप का कार्यक्रम मंगलवार को मुंबई में जारी किया गया है. बुमराह की पीठ में बार-बार होने वाली तकलीफ के लिए मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी हुई थी और तब से वह फिटनेस हासिल करने होने की राह पर हैं.

Advertisement

बुमराह ने भारत के लिए अपना पिछला मुकाबला सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खेला था. ऐसे में सवाल उठ रहे कि क्या बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज या एशिया कप में वापसी कर पाएंगे?

बुमराह अपने वर्कआउट को लगातार बढ़ा रहे

इस घटनाक्रम पर नजर रखने वाले सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'इस तरह की चोट के लिए, कोई समयसीमा निर्धारित करना बुद्धिमानी नहीं है, क्योंकि खिलाड़ी की लगातार निगरानी की आवश्यकता होती है. यह हालांकि कहा जा सकता है कि बुमराह चोट से अच्छी तरह से उबर रहे हैं. उन्होंने NCA नेट पर 7 ओवर गेंदबाजी की है. वह अपने वर्कआउट को लगातार बढ़ा रहे हैं, जिसमें शुरुआती दौर के हल्के वर्कआउट से गेंदबाजी की ओर बढ़ना शामिल है.'

उन्होंने कहा, 'वह अगले महीने (एनसीए में) कुछ अभ्यास मैच खेलेंगे और तब उनकी फिटनेस का करीबी आकलन किया जाएगा.' भारतीय टीम के पूर्व 'स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग' कोच रामजी श्रीनिवासन ने कहा कि बुमराह की वापसी में काफी सावधानी बरतनी चाहिए.

श्रेयस और राहुल की भी हाल ही में सर्जरी हुई थी

उन्होंने कहा, 'उसे जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. एनसीए में अभ्यास मैच खेलना एक अच्छा कदम है क्योंकि इससे उनके शरीर को मैच की मांग के अनुरूप तैयार करने में मदद मिलेगी. उन्हें शीर्ष स्तर के क्रिकेट में लाने से पहले कुछ वास्तविक (घरेलू) मैचों में खेलना चाहिए.'

Advertisement

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे है. यह दोनों खिलाड़ी भी चोट से उबरने के मामले में अच्छी प्रगति कर रहे हैं. उनकी वापसी के लिए भी कोई विशेष समयसीमा निर्धारित नहीं की गई है. राहुल ने लंदन में जांघ की, जबकि श्रेयस ने पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी.

ऋषभ पंत ने सीढ़ियां चढ़ना शुरू किया

ऋषभ पंत का पिछले साल कार एक्सीडेंट हुआ था. वो 30 दिसंबर 2022 की रात अकेले कार चलाकर दिल्ली से रूड़की जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. इसके बाद पंत का देहरादून अस्पताल में इलाज चला. फिर उन्हें एयरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया. यहां उनकी लिगमेंट की सर्जरी हुई थी. 

पंत अब तेजी से रिकवर हो रहे हैं. पंत के रिकवर होने की तेजी देखकर BCCI और NCA के मेडिकल स्टाफ दोनों हैरान हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई का प्लान पंत को तेजी से ठीक कर वनडे वर्ल्ड कप खिलाना है. पंत ने हाल ही में बिना बैसाखी के चलना और बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ना शुरू किया है.

पंत अभी फिजियो एस रजनीकांत के मार्गदर्शन में निचले और ऊपरी शरीर की गतिशीलता पर काम कर रहे हैं. माना जा रहा है कि पंत अपने रिहैब के साथ-साथ एक्वा थेरेपी, हल्की तैराकी और टेबल टेनिस भी खेल रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement