scorecardresearch
 

Jason Roy: दूसरी बार पिता बना ये अंग्रेज क्रिकेटर, शेयर की बच्चे की तस्वीर

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय दूसरी बार पिता बने हैं. रॉय की पत्नी एली मूर ने 5 जनवरी को एक बेटे को जन्म दिया है. रॉय ने इंस्टाग्राम पर बच्चे की तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement
X
Jason Roy and His Family (instagram)
Jason Roy and His Family (instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूसरी बार पिता बने ओपनर जेसन रॉय
  • पत्नी एली मूर ने दिया बेटे को जन्म 

Jason Roy: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय दूसरी बार पिता बने हैं. रॉय की पत्नी एली मूर ने 5 जनवरी को एक बेटे को जन्म दिया है. रॉय ने इंस्टाग्राम पर बच्चे की तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है. शेयर की गई तस्वीर में रॉय अपनी पत्नी के साथ एक कैरियर में बच्चे को ले जा रहे हैं.

पिता बनने के बाद रॉय की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. साउथ अफ्रीका में जन्मे इस खिलाड़ी ने भी अपनी पत्नी की भी तारीफ की. रॉय ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ' 05.01.2022 को जन्म. परिवार में आपका स्वागत है लिटिल मैन.  एलोइस, आप एक अविश्वसनीय इंसान हैं. काफी गर्वित एवं आभारी हूं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jason Roy (@jasonroy20)

सोशल मीडिया पर गुड न्यूज साझा करने के बाद 31 साल के रॉय को कई क्रिकेटरों ने शुभकामनाएं दी हैं. इन खिलाड़ियों में टॉम मूडी, बेन डंक, टॉम बेंटन का नाम शामिल हैं.

गौरतलब है कि जेसन रॉय 7 अक्टूबर 2017 को अपनी गर्लफ्रेंड एली के साथ शादी के बंधन में बंध गए. साल 2019 में रॉय पहली बार पिता बने थे, जब एली ने नन्ही परी को जन्म दिया था. इस दंपति ने अपनी बेटी का नाम एवरली रखा था. उसी साल नवजात बेटी को बीमार पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

Advertisement

बेटी के बीमार पड़ने के चंद घंटे बाद जेसन रॉय को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल खेलना पड़ा था. रॉय ने उस मुकाबले के जरिए अपना आठवां एकदिवसीय शतक बनाते हुए 114 रन बना दिए थे. रॉय की बेटी जो उस समय केवल सात सप्ताह की थी खतरे से बाहर थी, लेकिन रॉय उसके साथ रहने के लिए मुकाबले के बाद अस्पताल लौट आए थे.

रॉय ने कहा था, 'मेरी सुबह थोड़ी खराब थी, इसलिए यह शतक मेरे और मेरे परिवार के लिए खास रहा. हमें उसे सुबह 1.30 बजे अस्पताल ले जाना पड़ा. मैं वहां 8.30 बजे तक रहा और कुछ घंटे सोने के लिए वापस आया.  मैं वार्म-अप से ठीक पहले मैदान पर उतरा,  यह बहुत ही भावनात्मक शतक था.' 





 

Advertisement
Advertisement