जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के युवा क्रिकेटर अमान जारी प्रदेश के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरे हैं. अमान जारी को दुबई में खेली जाने वाली 4 देशों की अंडर-19 क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है.
अमान जारी राजौरी जिले के रहने वाले हैं. यह 4 देशों का टूर्नामेंट दुबई में अगले महीने से खेला जाएगा. अमान जारी 11वीं कक्षा के स्टूडेंट हैं और उन्होंने पंजाब में इरफान पठान क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट की ट्रेनिंग ली है.
अमान जारी अपने जिले राजौरी से निकलने वाले पहले युवा क्रिकेटर हैं. अमान जारी ने अपने चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करने दुबई जा रहा हूं. भारतीय टीम की जर्सी पहनना मेरे लिए गर्व की बात है'.
J&K: Rajouri's Amaan Zari selected in under-19 Indian cricket team for 4-Nations Cup to be played in Dubai
— ANI (@ANI) November 30, 2021
"Ever since I started playing cricket at the age of 12, it was my dream to wear this jersey & to play for India. Today, this dream has come true," Zari said on Tuesday pic.twitter.com/00m3crQjIR
अमान ने यह भी बताया कि उन्हें अपने इस सपने को पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है. अमान ने कहा कि राजौरी में खेल की अच्छी सुविधाएं न होने के कारण मुझे पंजाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान जाना पड़ा'.
इरफान पठान की इस एकेडमी से ही अमान ने क्रिकेट री कोचिंग ली है. अमान जारी के भारतीय अंडर -19 टीम में चयन के बाद जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी अमान को बधाई दी.
जनवरी 2022 में अंडर-19 विश्व कप वेस्टइंडीज में खेला जाना है और भारतीय टीम का यह दौरा विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर काफी जरूरी भी हो जाता है. भारत के ग्रुप में आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और युगांडा की टीमें हैं. अंडर - 19 विश्व कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गयाना में 15 जनवरी से खेलेगा.