Ind Vs Nz, Mumbai Test: भारत और न्यूजीलैंड की टीमों को मुंबई में पहले दिन प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिला. कानपुर टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमें सीरीज का आखिरी टेस्ट खेलने मंगलवार को मुंबई पहुंची थी. बुधवार को दोनों का प्रैक्टिस सेशन तय था, लेकिन मुंबई में हुई बारिश के चलते दोनों टीमों को प्रैक्टिस सेशन रद्द करना पड़ा. बुधवार सुबह से हुई बारिश की वजह से वानखेड़े स्टेडियम की विकेट को भी ढककर रखना पड़ा.
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार तक मुंबई में बारिश की आशंका है. दूसरे टेस्ट की शुरुआत 3 दिसंबर को शुक्रवार को होगी. जिसके बाद मैच के दूसरे और तीसरे दिन बादल रहने के आसार हैं वहीं चौथे और पांचवें दिन मौसम खुला रहेगा.
कानपुर में पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों के लिए वानखेड़े में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट काफी अहम है. टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए दोनों टीमों के जीत काफी मायने रखेगी.
पहले टेस्ट को ड्रॉ कराने के बाद कीवी टीम के अंदर भी वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम के चुनौती देने का आत्मविश्वास आया होगा. रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने मिलकर कीवी टीम को पहले टेस्ट में हार से बचाया था.
वहीं भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली मैदान पर वापसी करेंगे. विराट की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे ने पहले टेस्ट में कमान संभाली थी जिनकी दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह पर सवाल है. श्रेयस अय्यर ने अपने पहले टेस्ट में सेंचुरी जड़कर टीम मैनेजमेंट के लिए सिर दर्द खड़ा कर दिया है.
न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में अपना आखिरी टेस्ट मैच इसी वानखेड़े स्टेडियम में जीता था. 1988 में खेली गई भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट की सीरीज के दूसरे मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को मात दी थी.