scorecardresearch
 

Ashes Test Series: कोरोना पॉजिटिव पाए गए ये दिग्गज, टालनी पड़ी ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइकल वॉन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 8 दिसंबर से एशेज़ शुरू होनी है और वॉन को वहां कमेंट्री करनी है.

Advertisement
X
Michael Vaughan (File)
Michael Vaughan (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन कोरोना पॉजिटिव
  • एशेज़ सीरीज़ में कमेंट्री करेंगे माइकल वॉन

Ashes Test Series: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइकल वॉन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 8 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रही बहुचर्चित एशेज़ टेस्ट सीरीज़ की कमेंट्री करने वाली टीम में माइकल वॉन का भी नाम है. अब कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद माइकल वॉन का ऑस्ट्रेलिया जाना कुछ दिनों के लिए टल गया है. 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मुझे मेरी ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट अगले हफ्ते तक टालनी पड़ी, क्योंकि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. ये काफी निराशाजनक है. हालांकि, इस बहाने में ब्रिस्बेन में होने वाली बारिश से बच सकूंगा. 

बता दें कि हाल के दिनों में माइकल वॉन काफी विवादों में रहे हैं. अभी जब इंग्लैंड में नस्लवाद से जुड़ा विवाद शुरू हुआ था, तब अज़ीम रफीक के आरोपों के बाद माइकल वॉन पर भी गाज गिरी थी. माइकल वॉन को बीबीसी के एक शो से हटा दिया गया था.

अजीम रफीक ने आरोप लगाया था कि यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए 2009 में उनपर आपत्तिजनक कमेंट किए गए थे, इसमें माइकल वॉन का भी नाम शामिल था. माइकल वॉन ने हालांकि इन आरोपों को सिरे से नकार दिया था, लेकिन उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया था.  

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में 8 दिसंबर से एशेज़ की शुरुआत हो रही है. पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जाना है. इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी पैट कमिंस कर रहे हैं, जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ही हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement