भारत के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बुधवार को जारी टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में 68 पायदान की लंबी छलांग लगाई है. अब वह सातवें स्थान पर पहुंच गए. गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल भी आगे बढ़ने में सफल रहे.
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ चल रही घरेलू टी20 सीरीज में ईशान किशन ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक तीन मैचों में 164 रन बनाए हैं, जिससे वह टी20 में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 10 में पहुंचने में सफल रहे. किशन शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. उनके बाद केएल राहुल 14वें स्थान पर हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ शुरू होने से पहले ईशान किशन टी-20 रैंकिंग में 75वें नंबर पर थे. लेकिन तीन ही मैच में उन्होंने कमाल किया और सातवें नंबर पर पहुंच गए.
Josh Hazlewood claims No.1 spot🔝
Ishan Kishan gallops into top 10 🔥
Glenn Maxwell, Wanindu Hasaranga gain 🔼
Plenty of 📈📉 in the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings 👉 https://t.co/ebcusn3vBT pic.twitter.com/dyQVqkmRPG— ICC (@ICC) June 15, 2022
कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर एक-एक पायदान नीचे क्रमश: 16वें और 17वें स्थान जबकि विराट कोहली दो पायदान नीचे 21वें स्थान पर खिसक गए हैं. गेंदबाजों में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर सात पायदान ऊपर 11वें, जबकि लेग स्पिनर चहल चार पायदान के फायदे से 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान फिर से हासिल कर लिया है, जबकि श्रीलंका के महेश तीक्ष्णा 16 पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
टेस्ट रैंकिंग का ये है हाल
टेस्ट रैंकिंग में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हमवतन रविचंद्रन अश्विन के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. अश्विन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. रवींद्र जडेजा और अश्विन ऑलराउंडर्स की सूची में शीर्ष दो स्थानों पर बने हुए हैं.
टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित और कोहली क्रमश: सातवें और दसवें स्थान हैं जबकि इंग्लैंड के जो रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाने के बाद शीर्ष पर पहुंच गए हैं. रूट के अब ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन से पांच रेटिंग अंक अधिक हैं.
नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में 176 रनों की पारी खेलने वाले रूट के 897 अंक हैं.
रूट के हमवतन जॉनी बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स को भी फायदा हुआ है. बेयरस्टो की 92 गेंदों में 136 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने आखिरी दिन में पांच विकेट से जीत हासिल की थी.
इस शानदार पारी के दम पर बेयरस्टो 13 पायदान के फायदे से 39वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि स्टोक्स 27वें से 22वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे. उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 75 रन की नाबाद पारी खेली थी.