scorecardresearch
 

Ishan Kishan Team India: ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट खेलने से किया मना, फिर क्यों हो टीम इंडिया में सेलेक्शन?

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी में भाग लेने से मना कर दिया है. टीम इंडिया में चयन का आधार पहले घरेलू क्रिकेट होता था, लेकिन अब ईशान किशन जैसे प्लेयर इसमें भाग नहीं लेना चाहते हैं जो चिंताजनक है. दलीप ट्रॉफी 28 जून से 16 जुलाई तक आोयजित की जाएगी.

Advertisement
X
ईशान किशन
ईशान किशन

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट से कुछ दिनों का ब्रेक मिला है. भारतीय टीम को अब जुलाई के महीने में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है.

वेस्टइंडीज दौरे से पहले दलीप ट्रॉफी का भी आयोजन होना है. यह टूर्नामेंट उन खिलाड़ियों के लिए एक शानदार मंच प्रदान करता है जो निकट भविष्य में भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहते हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने से मना कर दिया. ईशान को ईस्ट जोन के चयनकर्ता टीम में शामिल करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इस टूर्नामेंट के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखाई. 

ईस्ट जोन की चयन समिति के एक सदस्य ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'ईशान किशन डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम में थे. हालांकि केएस भरत अंतिम एकादश में चुने गए और वह साउथ जोन के लिए खेलते हैं. हमने क्षेत्रीय चयन समिति के समन्वयक देबाशीष चक्रवर्ती से पूछा था कि क्या हम ईशान का चयन कर सकते हैं.'

Advertisement

क्लिक करें- 'टीम इंडिया को घमंड खा गया...', रोहित ब्रिगेड पर बरसा ये दिग्गज

उन्होंने कहा, 'वह सीमित ओवरों में भारत के लिए लगातार खेलता आया है, ऐसे में उसे कप्तानी मिल जाती. चक्रवर्ती को ईशान किशन ने फोन पर बताया कि वह दलीप ट्रॉफी नहीं खेलना चाहते. यह नहीं बताया गया कि वह चोटिल है या नहीं. बस इतना बताया गया कि वह नहीं खेलना चाहता.'

...फिर घरेलू क्रिकेट का क्या फायदा?

टीम इंडिया में चयन का आधार पहले घरेलू क्रिकेट होता था, लेकिन अब ईशान किशन जैसे प्लेयर इसमें भाग नहीं लेना चाहते हैं जो काफी चिंता का विषय है. घरेलू क्रिकेट के जरिए ही खिलाड़ी तकनीकी रूप से निखरता है. आपको बता दे कि दलीप ट्रॉफी 28 जून से 16 जुलाई तक आोयजित की जाएगी.

ईशान किशन डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी. ईशान किशन के ऊपर केएस भरत को तवज्जो दी गई. हालांकि भरत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसके बाद ईशान किशन को वेस्टइंडीज दौरे पर मौका देने की मांग हो रही है.

साहा ने भी भाग लेने से किया मना

ईशान के मना करने के बाद चयनकर्ताओं ने ऋद्धिमान साह से संपर्क किया, लेकिन साहा ने कहा कि दलीप ट्रॉफी उनके लिए हैं जिन्हें भारतीय टीम में मौका मिल सकता है. ऐसे में अभिषेक पोरेल का चयन किया गया. ईशान की गैरमोजूदगी में इंडिया-ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ईस्ट जोन की कप्तानी करेंगे और स्पिनर शाहबाज नदीम उनके डिप्टी होंगे.

Advertisement

ईस्ट जोन की टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), शांतनु मिश्रा, सुदीप घरामी, रियान पराग, अनुस्तुप मजूमदार, बिपिन सौरभ, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), के. कुशाग्र (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम (उप-कप्तान), शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अनुकूल रॉय, एम. मुरा सिंह, ईशान पोरेल.

 

Advertisement
Advertisement