scorecardresearch
 

IPL Teams: अलग-अलग लीग में पैर पसार रही IPL की टीमें, क्यों बढ़ी BCCI की टेंशन!

मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स समेत अन्य कई टीमों ने अलग-अलग लीग में हिस्सेदारी ली हैं. आईपीएल फ्रेंचाइज का विस्तार हो रहा है, लेकिन यहां बीसीसीआई की टेंशन भी बढ़ गई है. क्योंकि लीग की ओर से दबाव है कि भारतीय प्लेयर्स को इनमें खेलने दिया जाए, जबकि अभी तक बोर्ड ने इसपर रोक लगाई हुई है. ये पूरा मामला क्या है, समझिए...

Advertisement
X
IPL (File Pic)
IPL (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अफ्रीकी और सऊदी लीग में आईपीएल फ्रेंचाइजी की टीमें
  • मुंबई इंडियंस, सीएसके समेत कई टीमों की हिस्सेदारी

इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट में दुनिया के टॉप ब्रांड में शामिल हैं. दुनिया के बड़े खिलाड़ी यहां खेलने आते हैं, लेकिन इसी तर्ज पर अब अलग-अलग जगह लीग शुरू हो रही हैं. हाल ही में साउथ अफ्रीका और यूएई में नई टी-20 लीग का ऐलान हुआ. जिसमें आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी ने भी अपनी नई टीमें खरीदी हैं. 

लेकिन बीसीसीआई के लिए यह अब चिंता का विषय बन गया है. वह इसलिए क्योंकि आईपीएल ब्रांड से बड़ी हुई टीमें अन्य लीग में अपना विस्तार कर रही हैं, साथ ही इससे भारतीय खिलाड़ियों का उन लीग में शामिल होने का दबाव भी बढ़ गया है. 

इनसाइड स्पोर्ट की खबर के मुताबिक, बीसीसीआई ने इस तरह के डेवलेपमेंट्स पर चिंता जाहिर की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई ने आईपीएल जैसा ब्रांड खड़ा किया है, हमें उसे सुरक्षित रखना होगा. आईपीएल के ब्रांड के नाम पर फायदा नहीं उठाया जा सकता है, लेकिन सभी लोग कहीं भी इनवेस्ट करने के लिए स्वतंत्र हैं. 

आपको बता दें कि आईपीएल के अलावा अब साउथ अफ्रीकी लीग, यूएई टी-20 लीग और कैरिबियन टी-20 लीग में आईपीएल से जुड़ी फ्रेंचाइजी का इनवेस्टमेंट है और उनकी अपनी टीमें हैं. ऐसे में बीसीसीआई पर दबाव है कि भारतीय खिलाड़ियों को भी इन लीग में खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए. 

Advertisement

अगर स्टार प्लेयर नहीं खेल पाएं, तो उन खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए जो बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ऐसा करने के मूड में नहीं है और भारतीय खिलाड़ियों का विदेशी लीग्स में हिस्सा लेने पर बैन लगा ही रहेगा. 

किस लीग में लगा है आईपीएल फ्रेंचाइजी का पैसा
कैरिबियन प्रीमियर लीग-
पांच में से तीन टीमों के मालिक आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़े. राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स
सऊदी टी-20 लीग- कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने यहां पर अपनी टीमें खरीदीं.
साउथ अफ्रीकी टी-20 लीग- कुल 6 टीमों की मालिक आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमें. 

 

Advertisement
Advertisement