scorecardresearch
 

IPL Final: 'मुझे कभी नहीं लगा था ऐसा दिन आएगा...', पहली बार IPL चैम्पियन बनने के बाद क्या बोले विराट कोहली

17 साल बाद आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का खिताब पहली बार अपने नाम किया है. इस महाजीत के बाद विराट कोहली काफी भावुक नजर आए. कोहली इकलौते खिलाड़ी हैं जो आरसीबी के साथ शुरू से जुड़े हुए हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली का रिएक्शन वायरल.
विराट कोहली का रिएक्शन वायरल.

17 साल बाद आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का खिताब पहली बार अपने नाम किया है. इस महाजीत के बाद विराट कोहली काफी भावुक नजर आए. कोहली इकलौते खिलाड़ी हैं जो आरसीबी के साथ शुरू से जुड़े हुए हैं. इस जीत के बाद कोहली का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.

जीत के बाद क्या बोले विराट कोहली

विराट कोहली ने कहा, 'यह जीत जितनी हमारी टीम के लिए है, उतनी ही हमारे फैंस के लिए भी है. यह 18 लंबे सालों का इंतजार था. मैंने अपना युवावस्था, अपना सर्वश्रेष्ठ समय इस टीम को दिया. मैंने इसमें अपनी पूरी ताकत झोंक दी. मुझे कभी नहीं लगा था कि यह दिन भी आएगा. जैसे ही आखिरी गेंद डाली गई, मैं भावुक हो गया.'

कोहली ने आगे कहा,  'एबी (डिविलियर्स) ने इस फ्रेंचाइज़ी के लिए जो किया है, वह जबरदस्त है. मैंने उन्हें मैच से पहले भी कहा था - यह जीत उतनी ही तुम्हारी भी है और मैं चाहता था कि तुम हमारे साथ जश्न मनाओ. वह आज भी हमारे लिए सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं, जबकि वह चार साल पहले संन्यास ले चुके हैं. उन्हें हमारे साथ इस पोडियम पर होना ही चाहिए.'

Advertisement

बोले-मैं हमेशा वफादार रहा

कोहली ने कहा कि मैं इस टीम के प्रति हमेशा वफादार रहा हूं, चाहे कुछ भी हो जाए. ऐसे पल भी आए जब मैंने सोचा कि शायद छोड़ दूं, लेकिन मैंने इस टीम का साथ नहीं छोड़ा. मेरा दिल बेंगलुरु के साथ है, मेरी आत्मा बेंगलुरु के साथ है, और जब तक मैं आईपीएल खेलूंगा, इसी टीम के लिए खेलूंगा. आज रात मैं सुकून की नींद सोऊंगा. मुझे नहीं पता कि मैं यह खेल और कितने साल खेल पाऊंगा. '

कोहली ने ईश्वर का धन्यवाद किया और कहा कि आखिरकार यह जीत मेरी झोली में आई. कोहली ने कहा कि नीलामी के बाद बहुत से लोगों ने हम पर सवाल उठाए थे, लेकिन दूसरे दिन तक हमें विश्वास हो गया था कि हमारे पास सब कुछ है जो हमें चाहिए. 

ऐसा रहा फाइनल मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का खिताब आरसीबी ने 17 साल बाद जीत लिया है. फाइनल मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.  इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. दोनों ही टीमें बिना किसी बदलाव के इस महामुकाबले में उतरी थीं. आरसीबी की टीम पहले बैटिंग के लिए उतरी थी. आरसीबी ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे. कोहली के बल्ले से 43 रन आए. वहीं जेमिसन और अर्शदीप ने 3-3 विकेट झटके थे. इसके जवाब में उतरी पंजाब किंग्स 184 रन ही बना सकी और आरसीबी ने ये खिताब जीत लिया.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement