scorecardresearch
 

IPL: टॉस में 'ड्रामा', धोनी ने मांजरेकर को किया कन्फ्यूज, देखिए VIDEO

आईपीएल फाइनल के टॉस के दौरान मनोरंजक वाकया सामने आया. यह टॉस 'ड्रामा' देख दर्शक थोड़ी देर के लिए हक्के-बक्के रह गए.

Advertisement
X
मांजरेकर और धोनी (फोटो- BCCI)
मांजरेकर और धोनी (फोटो- BCCI)

आईपीएल के 11वें सीजन में रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में जारी फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी दी.

वानखेड़े स्टेडियम में पहली बार खेले जा रहे आईपीएल फाइनल के टॉस के दौरान एक मनोरंजक वाकया सामने आया. यह टॉस 'ड्रामा' देख दर्शक थोड़ी देर के लिए हक्के-बक्के रह गए.

दरअसल, धोनी ने सिक्का उछाला. हैदराबाद के कप्तान विलियमसन ने 'टेल' कहा

इस दौरान मैदानी कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने धोनी से पूछा- आपने हेड कहा ?

धोनी ने जवाब दिया- 'नहीं, उसने (विलियमसन ने) टेल कहा.'

मांजरेकर : 'हां, आपने हेड कहा.'

धोनी : 'नहीं, उसने टेल कहा!

यानी, कुछ देर तक हेड और टेल की पूछताछ जारी रही. धोनी अपनी जगह सही थे, वह अपने बारे में नहीं, बल्कि बार-बार केन विलियमसन के बारे कह रहे थे कि उन्होंने टॉस से पहले टेल कहा है.

Advertisement

यह वाकया 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल को याद दिला गया, जब इसी ग्राउंड पर धोनी टॉस के लिए आए थे. आखिरकार धोनी भी इस वाकये के बाद खुद की मुस्कुराहट रोक नहीं पाए.

दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई की कोशिश तीसरा खिताब जीतने की है, तो वहीं हैदराबाद अपने दूसरे खिताब के लिए जोर आजमाइश करेगी.

Advertisement
Advertisement