scorecardresearch
 

IPL 2026: CSK में जाएंगे संजू सैमसन? बदले में धोनी के इन दो 'तुरुप के इक्कों' पर दांव लगा सकती है RR

ट्रेडिंग विंडो की शुरुआत 4 जून से हो चुकी है (2025 IPL फाइनल के अगले दिन) और यह 2026 की नीलामी से एक सप्ताह पहले तक खुली रहेगी. नीलामी के बाद, ट्रेड विंडो फिर से खुलेगी और नए सीज़न की शुरुआत से एक महीने पहले तक चलेगी.

Advertisement
X
संजू सैमसन और एमएस धोनी.
संजू सैमसन और एमएस धोनी.

पूर्व भारतीय ओपनर और मौजूदा क्रिकेट विश्लेषक आकाश चोपड़ा ने पुष्टि की है कि संजू सैमसन को लेकर कई आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों, विशेष रूप से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), ने दिलचस्पी दिखाई है. यह संभावित ट्रेड 2026 सीज़न से पहले के लिए हो सकता है. चोपड़ा ने कहा कि वह यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि राजस्थान रॉयल्स इस तरह की पेशकश पर कैसे प्रतिक्रिया देती है, खासकर अगर बातचीत CSK के साथ आगे बढ़ती है. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि राजस्थान, बदले में रवींद्र जडेजा जैसे हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी की मांग कर सकता है.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेडिंग विंडो की शुरुआत 4 जून से हो चुकी है (2025 IPL फाइनल के अगले दिन) और यह 2026 की नीलामी से एक सप्ताह पहले तक खुली रहेगी. नीलामी के बाद, ट्रेड विंडो फिर से खुलेगी और नए सीज़न की शुरुआत से एक महीने पहले तक चलेगी.

क्या CSK-संजू सैमसन डील संभव है?

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब शो में कहा, "क्या यह ट्रेड होगा? CSK ने रुचि दिखाई है, लेकिन अभी नामों को लेकर चर्चा शुरू नहीं हुई है. अगर यह ट्रेड आगे बढ़ता है, तो राजस्थान रवींद्र जडेजा या रविचंद्रन अश्विन की मांग कर सकता है. ऐसा करना उनके अधिकार में है."

यह भी पढ़ें: IPL से संन्यास लेंगे एमएस धोनी? राजस्थान के इस खिलाड़ी पर दांव लगाने की तैयारी में CSK

18 करोड़ में राजस्थान ने संजू को किया रिटेन

Advertisement

संजू सैमसन 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के दो साल के ब्रेक के बाद राजस्थान रॉयल्स में लौटे थे. तब से वे टीम के प्रमुख चेहरे बने हुए हैं. 2025 की मेगा नीलामी से पहले राजस्थान ने उन्हें ₹18 करोड़ में रिटेन किया था. 

क्या CSK के लिए संजू सही विकल्प हैं?

चोपड़ा ने कहा, "CSK एक विकेटकीपर-बल्लेबाज़ की तलाश में है जो धोनी की विरासत को आगे बढ़ा सके. ऐसे में सैमसन एक स्वाभाविक उत्तराधिकारी हो सकते हैं." आईपीएल 2025 में आखिरी पायदान पर रही CSK ने गुजरात के अनकैप्ड खिलाड़ी उर्विल पटेल को बतौर विकेटकीपर शामिल किया था, जिन्होंने आयुष म्हात्रे और डिवाल्ड ब्रेविस के साथ अच्छा खेल दिखाया, लेकिन धोनी के स्तर के उत्तराधिकारी को लेकर अब भी संशय बना हुआ है.

धोनी का भविष्य अभी अनिश्चित

महेंद्र सिंह धोनी, जो अगले साल 45 साल के हो जाएंगे, ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे IPL 2026 खेलेंगे या नहीं. हालांकि, CSK को अब पोस्ट-धोनी युग की तैयारी शुरू करनी ही होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement