इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में मंगलवार को आरसीबी ने लखनऊ को करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही आरसीबी प्लेऑफ के टॉप-2 में पहुंच गई है. इस मुकाबले के साथ ही प्लेऑफ का सारा समीकरण साफ हो गया है. प्लेऑफ के लिए मुंबई, आरसीबी, गुजरात और आरसीबी ने क्वालिफाई किया था. लेकिन ये जानना जरूरी है कि आखिर किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है और किस टीम की क्या कमजोरी और मजबूती है...
पहले बात पंजाब किंग्स की करते हैं. पंजाब किंग्स (PBKS) अंक तालिका में सबसे टॉप पर है. उसकी मजबूती की बात करें तो प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह और गेंदबाजी में अर्शदीप और चहल के साथ कप्तान अय्यर का शानदार फॉर्म है. यानी कुल मिलाकर भारतीय खेमा अच्छे फॉर्म में है.
टीम की कमजोरी की बात करें तो यानसेन और मैक्सवेल की कमी से बॉलिंग और फिनिशिंग प्रभावित हो सकती है. लेकिन कुल मिलाकर पंजाब की टीम अच्छी लय में है.
2- आरसीबी की बात करें तो टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. वहीं, पिछले मैच में जिस अंदाज से जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने बैटिंग की वो कमाल थी. जोश हेजलवुड की वापसी के बाद आरसीबी का गेंदबाजी खेमा भी मजबूत दिख रहा है.
टीम की कमजोरी की बात करें तो टिम डेविड का इंजर्ड होना नुकसानदेह हो सकता है. उनकी गैरमौजूदगी में आरसीबी का मध्यक्रम बिखरा नजर आता है. वहीं, कुछ खिलाड़ियों का अनुभवहीन होना भी आरसीबी के लिए चिंताजनक है.
3- गुजरात टाइटंस की बात करें तो जिस अंदाज में कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन बल्लेबाजी कर रहे हैं वो कमाल है. टॉप आर्डर गुजरात से बेहतर किसी और टीम का नजर नहीं आता है. वहीं, टीम के पास कोएत्ज़ी और साई किशोर जैसे शानदार गेंदबाज हैं. सिराज भी अच्छी लय में हैं.
लेकिन टीम की कमजोरी की बात करें तो उसके स्टार खिलाड़ी जोस बटलर अब नजर नहीं आएंगे. बटलर ने गुजरात के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं. वहीं, स्टार गेंदबाज राशिद खान का भी फॉर्म में न होना गुजरात के लिए चिंताजनक है.
यह भी पढ़ें: टॉप-2 में पहुंची RCB ने बिगाड़ा गुजरात का खेल, यहां जानें प्लेऑफ में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी
4- अब बात अगर मुंबई इंडियंस की करें तो मुंबई की गेंदबाजी सबसे अनुभवी और घातक नजर आती है. टीम के पास जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज है. स्पिन में सैंटनर हैं और दीपक चाहर के साथ हार्दिक पंड्या हैं. वहीं, बल्लेबाजी में भी सूर्या, रोहित और बेयरस्टो जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ टीम के पास हैं.
लेकिन विल जैक्स और रिकेल्टन की कमी टीम को खलेगी. मुंबई की सबसे बड़ी कमजोरी फिनिशर का न होना है. नमन धीर अच्छी लय में जरूर हैं लेकिन उनका साथ देने वाला कोई नहीं है.
यह भी पढ़ें: दिग्वेश राठी की हरकत पर कोहली आगबबूला, ड्रेसिंग रूम का VIDEO वायरल
पंजाब किंग्स (PBKS) के X-Factors
प्रियांश आर्य: उभरते हुए सितारे, लगातार रन बना रहे हैं
अर्शदीप सिंह: नई और पुरानी गेंद से प्रभावशाली
युजवेंद्र चहल: यदि फिट रहे, तो बीच के ओवरों में गेम पलट सकते हैं
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के X-Factors
विराट कोहली: अनुभव और फॉर्म का बेहतरीन संयोजन
जोश हेज़लवुड: पावरप्ले और डेथ में विश्वसनीय
जितेश शर्मा: अटैकिंग विकेटकीपर-बल्लेबाज
गुजरात टाइटंस (GT) के X-Factors
शुभमन गिल: लगातार रन बना रहे हैं, कप्तानी भी शानदार
साई किशोर: किफायती और विकेट टेकर
रदरफोर्ड/तेवतिया: मिडल ऑर्डर में फिनिशिंग टच
मुंबई इंडियंस (MI) के X-Factors
सूर्यकुमार यादव: मैच जिताने वाला खिलाड़ी
जसप्रीत बुमराह: डेथ ओवरों में सबसे भरोसेमंद
हार्दिक पंड्या: कप्तानी और ऑलराउंड प्रदर्शन
अब जानिए अंक तालिका का हाल
अंकतालिका में अब टॉप पर 19 अंकों के साथ पंजाब किंग्स की टीम है. वहीं, आरसीबी भी 19 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. पंजाब का रन रेट अच्छा है. इसलिए वो पहले स्थान पर है. वहीं, गुजरात 18 अंकों के साथ तीसरे और मुंबई 16 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. बता दें कि आईपीएल में टॉप-2 में जगह बनाने वाली टीम को फाइनल खेलने के लिए दो मौके मिलते हैं.
जानें प्लेऑफ में किसका मुकाबला किससे होगा
29 मई को आईपीएल का पहला क्वालिफायर खेला जाएगा. इस दिन टेबल की दो टॉप की टीमें यानी पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच टक्कर होगी. ये मैच चंडीगढ़ में होगा. जो टीम जीतेगी वह फाइनल में पहुंच जाएगी लेकिन हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा.
वहीं, 30 तारीख को तीसरे और चौथे पायदान की टीम में भिड़ंत होगी. जो हारेगी उसका सफर खत्म हो जाएगा. लेकिन जीतने वाली मैच क्वालिफायर-1 की हारने वाली टीम से एक और मैच खेलेगी. ये मैच 1 जून को अहमदाबाद खेला जाएगा.वहीं, क्वालिफायर-2 की विजेता टीम 3 जून को फाइनल खेलेगी.