scorecardresearch
 

IPL प्लेऑफ से पहले अयोध्या पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा संग किए रामलला के दर्शन, VIDEO

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ मुकाबलों से पहले आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन किए. विराट कोहली आईपीएल 2025 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कोहली ने 12 मैचों में 548 रन बनाए हैं.

Advertisement
X
Virat Kohli and Anushka Sharma
Virat Kohli and Anushka Sharma

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन शानदार रहा है और वो प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. आईपीएल प्लेऑफ से पहले आरसीबी के पूर्व कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन किए. फिर उन्होंने हनुमान गढ़ी में भी भगवान का आशीर्वाद लिया.

हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत संजय दास जी महाराज ने कोहली-अनुष्का को लेकर कहा, 'विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का आध्यात्म के प्रति बहुत ही लगाव है. भगवान रामलला के दर्शन के बाद उन्होंने हनुमान गढ़ी में भी आशीर्वाद लिया. उनके साथ आध्यात्म की भी कुछ चर्चाएं हुईं.'

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली कुछ दिन पहले प्रेमानंद महाराज के यहां पहुंचे थे. अनुष्का और विराट ने प्रेमानंद महाराज से प्रार्थना की. प्रेमानंद महाराज ने विराट और अनुष्का से पूछा था कि कैसे हो तो इस पर विराट ने कहा था- ठीक ही हैं. वहीं प्रेमानंद महाराज की बातें सुनकर अनुष्का शर्मा भावुक हो गई थीं. सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का वीडियो वायरल हैं. 

अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म जीरो में देखा गया था. ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के अलावा शाहरुख खान और कैटरीना कैफ जैसे स्टार्स भी थे. जीरो मूवी के बाद से अनुष्का ने फिल्म कला में कैमियो रोल प्ले किया. 2018 से वो किसी भी लीड रोल में नहीं दिखीं.

Advertisement

कोहली बल्ले से जमकर बरसा रहे रन

विराट कोहली आईपीएल 2025 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. किंग कोहली ने अबतक 12 मैचों में 60.88 की औसत से 548 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक निकले. कोहली का इस दौरान स्ट्राइक-रेट 145.35 रहा है. कोहली से प्लेऑफ मैचों में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

विराट कोहली चेज मास्टर कहे जाते हैं और मौजूदा आईपीएल सीजन भी उन्होंने इस बात पर मुहर लगाई है. आरसीबी ने इस सीजन 5 मैचों में टारगेट का पीछा किया है और इस दौरान चार मुकाबलों में कोहली ने अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. कोहली तीन बार नॉटआउट रहे हैं. उन्होंने रनचेज के दौरान 144 की औसत से 288 रन बनाए हैं.

IPL 2025 में रनचेज में विराट कोहली
59* (36) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
62* (45) बनाम राजस्थान रॉयल्स
73* (54) बनाम पंजाब किंग्स
51 (47) बनाम दिल्ली कैपिटल्स
43 (25) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

37 साल के विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया था. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल को पहले ही अलविदा कह चुके थे. ऐसे में अब वो सिर्फ वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे. कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए. कोहली ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े.

Advertisement

IPL 2025 में प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल
क्वालिफायर-1, 29 मई, शाम 7:30 बजे, मुल्लांपुर
एलिमिनेटर, 30 मई, शाम 7:30 बजे, मुल्लांपुर
क्वालिफायर-2, 1 जून, शाम 7:30 बजे, अहमदाबाद
फाइनल, 3 जून, शाम 7:30 बजे, अहमदाबाद

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement