scorecardresearch
 

'सिर्फ प्यार है...', हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल के बीच ऑल इज वेल, GT के कप्तान का पोस्ट VIRAL

एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या और गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल के बीच एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई थी. दोनों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था.

Advertisement
X
Shubman Gill and Hardik Pandya (PTI Photo)
Shubman Gill and Hardik Pandya (PTI Photo)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच 30 मई (शुक्रवार) को मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हुआ. इस मुकाबले से पहले टॉस के समय मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल के बीच एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई. दोनों ने हाथ नहीं मिलाया, जिसका वीडियो वायरल हो गया.

शुभमन ने हार्दिक को लेकर किया पोस्ट

हालांकि मुंबई इंडियंस के कप्तान जरूर शुभमन गिल की तरफ हाथ मिलाने के लिए बढ़े थे, लेकिन गिल की तरफ से कोई रेस्पॉन्ड ना मिलने पर वो आगे बढ़ गए. ऐसे में मैदान पर अजीबोगरीब सी स्थिति बन गई. हिंदी कमेंट्री के दौरान भी इस बारे में बताया गया. हालांकि एक फोटो ऐसा भी सामने आया जहां दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाते दिखे, जो टॉस से पहले का था.'

अब शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके ये क्लियर कर दिया है कि उनके और हार्दिक पंड्या के बीच सबकुछ ठीक है. शुभमन गिल ने एक फोटो शेयर की जिसमें वे हार्दिक पंड्या के साथ दिख रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में शुभमन ने लिखा, 'सिर्फ प्यार है, इंटरनेट पर जो कुछ भी देखते हैं, उस पर यकीन मत करें.'

Advertisement

shubman gill

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से निराश किया. शुभमन गिल 1 रन बनाकर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर LBW आउट हो गए. वहीं हार्दिक पंड्या ने इस मुकाबले में तीन छक्के की मदद से 9 गेंदों पर नाबाद 22 रनों की पारी खेली. हालांकि हार्दिक पंड्या गेंदबाजी में कमाल नहीं कर पाए और 3 ओवरों में 37 रन खर्च किए.

मुंबई इंडियंस से हार के बाद गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य इमोशनल नजर आए .वहीं गुजरात टाइटन्स के हेड कोच आशीष नेहरा के बेटे आरुष को स्टैंड में रोते हुए देखा गया. यहां तक ​​कि शुभमन गिल की बहन शहनील गिल भी अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement