scorecardresearch
 

रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में MI के लिए बनाया धांसू रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली सबसे आगे

रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए टी20 क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे कर लिए. रोहित मुंबई इंडियंस के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं. देखा जाए तो रोहित शर्मा के अब मुंबई इंडियंस के लिए 231 मैचों में 6024 रन हो चुके हैं.

Advertisement
X
Rohit Sharma (PTI Photo)
Rohit Sharma (PTI Photo)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर हुई है. 1 मई (गुरुवार) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. रोहित ने महज 36 बॉल पर 53 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे.

रोहित ने रच दिया इतिहास...

रोहित शर्मा ने इस दौरान साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी रयान रिकेल्टन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 116 रनों की पार्टनरशिप की. रोहित शर्मा ने इस पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए टी20 क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे कर लिए. रोहित मुंबई इंडियंस के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं.

देखा जाए तो रोहित शर्मा के अब मुंबई इंडियंस के लिए 231 मैचों (चैम्पियंस लीग भी शामिल) में 6024 रन हो चुके हैं. इस दौरान रोहित के बल्ले से 2 शतक और 39 अर्धशतक निकले. रोहित शर्मा ऐसे दूसरे भारतीय हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए 6 हजार प्लस रन बनाए. रोहित से पहले विराट कोहली ही ऐसा कर पाए थे. कोहली तो टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अबतक 8871 रन बनाए हैं. यानी रोहित इस मामले में कोहली से पीछे हैं.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement