इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में ऋषभ पंत का खराब प्रदर्शन जारी है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मैच में भी बल्ले से नाकाम रहे. ऋषभ पंत 21 रन बनाकर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर के हाथों लपके गए. इस दौरान पंत ने 18 गेंदों का सामना किया और चार चौके लगाए.
ओपनिंग करने उतरे लेकिन किस्मत नहीं बदली...
मिचेल मार्श के अनुपलब्ध होने के कारण ऋषभ पंत इस मुकाबले में ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन उनकी किस्मत नहीं बदली. पंत ने अरसे बाद टी20 क्रिकेट में ओपनिंग की. इससे पहले ऋषभ पंत ने साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर टी20I में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग का जिम्मा संभाला था.
साथ ही आईपीएल के इतिहास में ऐसा पांचवीं बार हुआ, जब ऋषभ पंत ने पारी की शुरुआत की. इससे पहले ऋषभ पंत आखिरी बार 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करने उतरे थे. पंत गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बल्ले से फ्लॉप रहे, लेकिन उन्होंने पहले विकेट के लिए एडेन मार्करम के साथ मिलकर 37 गेंदों पर 65 रन जोड़े.
देखा जाए तो आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत ने 6 मैचों में 8 की औसत से महज 40 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 80.00 रहा है, जो काफी हैरान करने वाला है. ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की मोटी रकम में अपनी टीम से जोड़ा है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने फैन्स को निराश ही किया है.
IPL 2025 में ऋषभ पंत
बनाम दिल्ली कैपिटल्स: 0 (6 गेंद)
बनाम सनराइजर्स हैदराबाद: 15 (15 गेंद)
बनाम पंजाब किंग्स: 2 रन (5 गेंद)
बनाम मुंबई इंडियंस: 2 रन (6 गेंद)
बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स: बैटिंग नहीं की
बनाम गुजरात टाइटन्स: 21 रन (18 गेंद)
कुल: 40 रन (50 गेंद)
ऋषभ पंत भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे, लेकिन उनकी कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की. 12 अप्रैल (शनिवार) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेल गए मुकाबले में लखनऊ को जीत के लिए 181 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 19.3 ओवर में हासिल कर लिया. लखनऊ सुपर जायंट्स की मौजूदा सीजन में छह मैचों में ये चौथी जीत रही. दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स की छह मैचों में ये दूसरी हार रही.