scorecardresearch
 

IPL 2025: 54 करोड़ के इन 5 खिलाड़ियों ने बिगाड़ा KKR का खेल, अगले सीजन में छुट्टी तय!

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए आईपीएल 2025 सीजन बेहद निराशाजनक रहा. बड़ी-बड़ी उम्मीदों और मशहूर खिलाड़ियों से सजी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. 2024 की चैंपियन टीम ने इस बार अपने फैंस को निराश किया. लीग के आखिरी मुकाबले में भी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ गेंदबाज़ों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और 278 रन लुटा दिए.

Advertisement
X
कोलकाता को अगले सीजन के लिए करने होंगे बड़े बदलाव.
कोलकाता को अगले सीजन के लिए करने होंगे बड़े बदलाव.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए आईपीएल 2025 सीजन बेहद निराशाजनक रहा. बड़ी-बड़ी उम्मीदों और मशहूर खिलाड़ियों से सजी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. 2024 की चैंपियन टीम ने इस बार अपने फैंस को निराश किया. लीग के आखिरी मुकाबले में भी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ गेंदबाज़ों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और 278 रन लुटा दिए.

अब टीम ऐसे मोड़ पर आ चुकी है, जहां कड़े फैसले लेने की ज़रूरत है. कई महंगे खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और टीम को कोई खास फायदा नहीं दिला पाए. अगले सीजन के लिए तैयारी करते हुए KKR को कुछ खिलाड़ियों को बिना किसी हिचकिचाहट के रिलीज़ कर देना चाहिए. यहां ऐसे 5 खिलाड़ी हैं जिन्हें KKR को अगले सीजन से पहले छोड़ देना चाहिए. कोलकाता ने इन 5 खिलाड़ियों पर कुल करीब 54 करोड़ की मोटी रकम खर्च की लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा.

1. वेंकटेश अय्यर – ₹23.75 करोड़ कीमत, लेकिन...

वेंकटेश अय्यर को कोलकाता ने करीब 24 करोड़ की मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा. लेकिन उनका प्रदर्शन न तो बल्ले से अच्छा रहा और न ही गेंदबाजी में उन्होंने अच्छा योगदान दिया. अय्यर एक भी मैच में छाप छोड़ने में नाकाम रहे. टीम को उनकी भूमिका के बारे में सोचना होगा. अय्यर ने 11 मैच में केवल 160 रन ही बनाए. 

Advertisement

2. आंद्रे रसेल

एक वक्त में आंद्रे रसेल का नाम ही विरोधी टीमों में डर पैदा कर देता था, लेकिन अब वह दौर खत्म हो चुका है. इस सीजन में उन्होंने सिर्फ 167 रन बनाए और 8 विकेट लिए. ₹11 करोड़ में वो ना तो फिट रहे और ना ही फॉर्म में. 

3. रिंकू सिंह – 2023 का हीरो, 2025 में फ्लॉप

रिंकू सिंह को ₹13 करोड़ में रिटेन किया गया था, लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन बहुत ही औसत रहा. सिर्फ 197 रन बनाए और अहम मौकों पर फेल हो गए. एक अच्छे सीजन के दम पर बार-बार मौका देना अब समझदारी नहीं है.

4. क्विंटन डी कॉक 

डी कॉक ने पूरे सीजन में एक ही शानदार पारी खेली. राजस्थान के खिलाफ उनके बल्ले से 97 रन आए. लेकिन इसके बाद वो बुरी तरह फ्लॉप रहे.  सिर्फ 143 रन बनाए. वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज़ ज्यादा लचीलापन दिखा रहे हैं. ऐसे में डी कॉक को रिलीज़ करना सही रहेगा. क्विंटन पर कोलकाता ने 3 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की.

5. मोईन अली 

इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर को KKR ने टीम में शामिल किया, लेकिन उन्होंने निराश किया. गेंदबाज़ी थोड़ी ठीक रही, लेकिन बल्लेबाज़ी में उनका कोई खास योगदान नहीं रहा. उम्र भी बढ़ चुकी है और KKR को अब नए विकल्प तलाशने होंगे. मोईन अली को कोलकाता ने 2 करोड़ की मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement