scorecardresearch
 

IPL 2025: पंजाब या RCB... इन दो टीम में से ही कोई एक होगा चैंपियन? 14 साल से चला आ रहा ये खास संयोग

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और सभी की निगाहें अब प्लेऑफ मुकाबलों पर टिकी हैं. इस बार पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंकतालिका के टॉप-2 में जगह बनाई है. दोनों के बीच गुरुवार को टक्कर होनी है.

Advertisement
X
जानें आईपीएल का एक खास संयोग.
जानें आईपीएल का एक खास संयोग.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और सभी की निगाहें अब प्लेऑफ मुकाबलों पर टिकी हैं. इस बार पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंकतालिका के टॉप-2 में जगह बनाई है. दोनों के बीच गुरुवार को टक्कर होनी है. इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, हारने वाली टीम को फाइनल के लिए एक और मौका मिलेगा. हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि IPL के इतिहास में एक खास संयोग लगातार देखा गया है और वो यह कि जो टीमें लीग स्टेज के अंत में टॉप-2 में रही हैं, वही ज्यादातर बार चैंपियन बनी हैं.

13 बार ट्रॉफी गई टॉप-2 टीमों के पास

आईपीएल के पिछले 14 सीजन ऐसे हुए हैं जहां टॉप-2 में रहने वाली टीमों ने ही ट्रॉफी जीती है. केवल एक बार साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने तीसरे स्थान पर रहते हुए भी ये खिताब अपने नाम किया था.  इस लिहाज़ से देखें तो पंजाब किंग्स और RCB दोनों के पास ऐतिहासिक ट्रेंड के आधार पर ट्रॉफी जीतने का बड़ा मौका है. पंजाब इस बार अंक तालिका में पहले स्थान पर रहा, जबकि RCB ने दूसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में एंट्री की.

यह भी पढ़ें: LSG vs RCB Highlights: लखनऊ को 6 विकेट से हराकर शान से टॉप-2 में पहुंची आरसीबी, कप्तान जितेश की तूफानी फिफ्टी

क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम 11 बार बनी चैंपियन

दरअसल,  आईपीएल में 2011 से क्वालिफायर और एलिमिनेटर वाला सिस्टम शुरू हुआ था. इसके बाद से सिर्फ मुंबई इंडियंस ही है, जो क्वालिफायर-1 हारने के बाद भी चैम्पियन बनी है. मुंबई इंडियंस ने दो बार 2013 और 2107 में ये कारनामा किया है, जहां उसने क्वालिफायर-1 में हार के बाद भी फाइनल खिताब जीता है.

Advertisement

लेकिन आईपीएल इतिहास में पिछले 14 साल में 11 बार वही टीम आईपीएल का खिताब जीती है, जो क्वालिफायर-1 का मुकाबला जीती है. यानी आरसीबी और पंजाब में जो टीम जीतेगी किस्मत कनेक्शन उसके साथ होगा. 

यह भी पढ़ें: टॉप-2 में पहुंची RCB ने बिगाड़ा गुजरात का खेल, यहां जानें प्लेऑफ में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी

जानिए क्वालिफायर राइंड का अहम संयोग

-2011 से क्वालिफायर और एलिमिनेटर वाला सिस्टम शुरू हुआ था. इसके बाद से सिर्फ मुंबई इंडियंस ही है, जो क्वालिफायर-1 हारने के बाद चैम्पियन बनी है. 

- सिर्फ एक बार एलिमिनेटर खेलने वाली कोई टीम चैम्पियन बनी है. यह उपलब्धि 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने हासिल की थी. 

- 11 बार क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम उस सीजन में खिताब जीत सकी है. इस दौरान चेन्नई ने 4 और मुंबई ने 3 बार खिताब जीता, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 और गुजरात टाइटन्स ने एक बार खिताब जीता है.

पंजाब-आरसीबी के लिए क्यों अहम है ये खिताब

बता दें कि 2014 के बाद पहली बार पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ में जगह बनाई है और इस बार टीम पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही है. श्रेसय अय्यर की कप्तानी और रिकी पोंटिंग की कोचिंग में पंजाब किंग्स एक संतुलित, आत्मविश्वासी और एकजुट यूनिट बनकर उभरी है.

Advertisement

दूसरी ओर RCB, जो वर्षों से “इस बार नहीं तो अगली बार” के भरोसे जीती रही है. विराट कोहली का जबरदस्त फॉर्म और मध्यक्रम में जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों का योगदान टीम को संतुलन दे रहा है.

आईपीएल में अब तक की विजेता टीमें:

   सीजन        विजेता     उपविजेता
 2008  राजस्थान रॉयल्स  चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराया
 2009  डेक्कन चार्जर्स  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 रनों से हराया
 2010  चेन्नई सुपर किंग्स  मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराया
 2011  चेन्नई सुपर किंग्स  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 58 रनों से हराया
 2012  कोलकाता नाइट राइडर्स  चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया
 2013  मुंबई इंडियंस  चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रनों से हराया
 2014  कोलकाता नाइट राइडर्स  पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया
 2015  मुंबई इंडियंस  चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रनों से हराया
 2016  सनराइजर्स हैदराबाद  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रनों से हराया
 2017  मुंबई इंडियंस  राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को 1 रन से हराया
 2018  चेन्नई सुपर किंग्स  सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
 2019  मुंबई इंडियंस  चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराया
 2020  मुंबई इंडियंस  दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया
 2021  चेन्नई सुपर किंग्स  कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया
 2022  गुजरात टाइटन्स   राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया
 2023  चेन्नई सुपर किंग्स  गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से हराया
 2024  कोलकाता नाइट राइडर्स  सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से धोया
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement