scorecardresearch
 

IPL 2025, Priyansh Arya: 'उसका टैलेंट बोलता है...', IPL की नई सनसनी प्रियांश आर्य के लिए प्रीति जिंटा का स्पेशल पोस्ट

24 साल के प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39 बॉल पर शतक जड़ा था. प्रियांश आर्य ने इस दौरान कई कीर्तमान अपने नाम कर लिए थे. आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वो संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आ गए थे.

Advertisement
X
Preity Zinta and Priyansh Arya (Photo- X)
Preity Zinta and Priyansh Arya (Photo- X)

पंजाब किंग्स (PBKS) के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) मुकाबले में बल्ले से गदर काटा था. प्रियांश ने उस मुकाबले में 42 बॉल पर 103 रनों की पारी खेली थी. प्रियांश ने अपनी शतकीय पारी में सात चौके और 9 छक्के जड़े थे.

प्रीति जिंटा ने प्रियांश के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट

अब पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने इस युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है. जिंटा ने कहा कि मैच की वो रात खास थी और सभी ने एक चमकते सितारे का उदय होते देखा. प्रीति जिंटा ने याद किया कि कैसे उन्होंने कुछ दिनों पहले टीम के कुछ अन्य युवा खिलाड़ियों के साथ प्रियांश आर्य से मुलाकात की थी.

प्रीति जिंटा ने X पर लिखा, 'पिछली रात बहुत विशेष थी. हमने क्रिकेट का एक विस्फोटक खेल, एक महान खिलाड़ी की दहाड़ और एक चमकीले सितारे का जन्म देखा. मैंने कुछ दिन पहले 24 वर्षीय प्रियांश आर्य और हमारे कुछ अन्य युवा खिलाड़ियों से मुलाकात की थी. वह शांत, शर्मीला और विनम्र था. पूरी शाम उसने एक शब्द भी नहीं बोला.'

प्रीति जिंटा ने आगे लिखा, 'मैं उससे मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स vs सीएसके मैच के दौरान फिर से मिली. इस बार उसकी प्रतिभा खुलकर सामने आई. उसकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली ने न केवल मुझे, बल्कि पूरे भारत को चकित कर दिया क्योंकि उसने 42 गेंदों पर 103 रन बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया.'

Advertisement

प्रीति जिंटा कहती हैं, 'प्रियांश आर्य, तुम पर गर्व है. तुम इस बात का एक शानदार उदाहरण हो कि कैसे शब्दों से ज्यादा आपके एक्शन जोरदार होते हैं. मुस्कुराते और चमकते रहो, न सिर्फ मेरा बल्कि खेल देखने आए सभी लोगों का मनोरंजन करने के लिए शुक्रिया. मैदान पर और मैदान के बाहर कई और यादगार पलों के लिए शुभकामनाएं.'

24 साल के प्रियांश आर्य ने शतक जड़कर कई कीर्तमान अपने नाम कर लिए थे. आईपीएल में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से) लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वो संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आ गए थे. इस लिस्ट में टॉप पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने साल 2013 में महज 30 गेंदों पर शतक जड़ा था. प्रियांश आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज भी बन गए थे.

आईपीएल में सबसे तेज शतक
30 गेंद- क्रिस गेल (RCB) 2013
37 गेंद- यूसुफ पठान (RR) 2010
38 गेंद- डेविड मिलर (KXIP) 2013
39 गेंद- ट्रेविस हेड (SRH) 2024
39 गेंद- प्रियांश आर्य 2025*

आईपीएल में शतक (अनकैप्ड प्लेयर)
शॉन मार्श 2008
मनीष पांडे 2009
पॉल वल्थाटी 2009
देवदत्त पडिक्कल 2021
रजत पाटीदार 2022
यशस्वी जयसवाल 2022
प्रभसिमरन सिंह 2023
प्रियांश आर्य 2025

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement