scorecardresearch
 

तिलक वर्मा ने IPL मैच में 'रिटायर्ड आउट' होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं बस यही सोच रहा...

तिलक वर्मा मौजूदा आईपीएल सीजन में उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में टीम मैनेजमेंट ने रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया. तिलक उस समय 23 गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे थे.

Advertisement
X
Tilak Varma
Tilak Varma

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-29 मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रनों से हरा दिया था. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. तिलक ने 6 चौके और तीन छक्के की मदद से 33 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. तिलक की इस इनिंग्स के चलते मुंबई की टीम दिल्ली के सामने 206 रनों का टारगेट सेट करने में सफल रही थी.

Advertisement

तिलक ने इस मामले में तोड़ी चुप्पी

तिलक वर्मा मौजूदा आईपीएल सीजन में उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में टीम मैनेजमेंट ने रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया. तिलक उस समय 23 गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे थे. तिलक की जगह मिचेल सेंटनर को बैटिंग के लिए भेजा गया था, लेकिन सेंटनर और कप्तान हार्दिक पंड्या कमाल नहीं कर पाए. 

ऐसे में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वो मुकाबला 12 रनों से गंवा दिया था. उस मुकाबले के बाद से तिलक वर्मा शानदार फॉर्म में आ चुके हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुकाबले में भी अर्धशतकीय पारी (56 रन) खेली थी.

यह भी पढ़ें: 3 लगातार रन आउट से बिगड़ा खेल... हाथ में आया मुकाबला गंवा बैठी दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई ने ऐसे पलटी बाजी

Advertisement

अब तिलक वर्मा ने रिटायर्ड आउट होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद तिलक वर्मा ने बताया कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रिटायर्ड आउट होने के बाद उन्हें क्या महसूस हुआ. तिलक ने कहा कि वो बस यही सोच रहे थे कि टीम के हित में ये फैसला लिया गया है.

तिलक वर्मा  ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'कुछ नहीं. मैं बस यही सोच रहा था कि उन्होंने टीम के हित में यह फैसला लिया है. इसलिए, मैंने इसे पॉजिटिव तरीके से लिया और इस बारे में नकारात्मक तरीके से नहीं सोचा. बड़ी बात यह है कि आप इसे किस तरह लेते हैं. यह ज्यादा महत्वपूर्ण है.'

tilak
तिलक वर्मा, (फोटो क्रेडिट: AP)

तिलक वर्मा ने आगे कहा, 'इसलिए मैं इस तरह से सोच रहा था. मैं बस यही चाहता हूं कि जहां भी बल्लेबाजी करूं, सहज रहूं. इसलिए मैंने कोच और स्टाफ से कहा कि आप जहां चाहें, वहां मुझे खिलाएं. चिंता मत कीजिए. मैं सहज हूं और अपना बेस्ट दूंगा.'

देखा जाए तो तिलक वर्मा फिलहाल आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज हैं. तिलक ने 5 पारियों में 42.00 की औसत से 210 रन बनाए हैं. मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए तिलक से ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज हैं. सूर्यकुमार ने 6 पारियों में 47.80 के एवरेज से 239 रन कूटे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement