इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रदर्शन शानदार रहा है. अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली ने मौजूदा सीजन में शुरुआती 6 मैचों में से 5 में जीत हासिल की. दिल्ली कैपटल्स के इस शानदार प्रदर्शन में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की भी अहम भूमिका रही है. राहुल ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच से पहले तक 5 पारियों में 238 रन बनाए थे.
राहुल ने पीटरसन का उड़ाया 'मजाक'
अब केएल राहुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर केविन पीटरसन को ट्रोल कर रहे हैं. यह वीडियो गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को आयोजित हुए मुकाबले से पहले का है. दरअसल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के अभ्यास सत्र के दौरान गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल दिल्ली टीम के मेंटर केविन पीटरसन से मिलने आते हैं.
इस दौरान केविन पीटरसन ने मजाक में शुभमन गिल से पूछा कि मेंटर क्या होता है. शुभमन गिल ने कहा कि उन्हें इस बार में कुछ पता नहीं है. पीटरसन के ही बगल में केएल राहुल खड़े थे. राहुल ने चुटकी लेते हुए कहा कि मेंटर वो होता है, जो बीच सीजन में दो हफ्ते की छुट्टी पर मालदीव चला जाता है.
बता दें कि केविन पीटरसन 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत के बाद मालदीव की यात्रा पर चले गए थे, 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में पीटरसन टीम के साथ मौजूद नहीं थे, लेकिन 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच के लिए वो समय पर लौट आए थे.
ऐसा पहली बार नहीं है जब केएल राहुल और केविन पीटरसन के बीच इस तरह की बातचीत हुई हो. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद राहुल ने पीटरसन को उनके एक पुराने ट्वीट की याद दिलाई थी, जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने उनकी बल्लेबाजी को 'दीवार पर पेंट सूखने' के समान धीमी बताया था.
ऐसा है केविन पीटरसन का रिकॉर्ड
44 साल के केविन पीटरसन हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं और वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने वाले क्रिकेटर हैं. पीटरसन ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया.
केविन पीटरसन के नाम टेस्ट मैचों में 47.28 की औसत से 8,181 रन दर्ज हैं. वहीं वनडे में इंटरनेशनल में उन्होंने 40.73 की औसत से 4,440 और टी 20 इंटरनेशनल में 37.93 की एवरेज से 1,176 रन बनाए. पीटरसन आईपीएल 2025 से पहले बतौर मेंटर दिल्ली की टीम से जुड़े थे.