Glenn Phillips Out from IPL 2025: न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. उनकी गैरमौजूदगी से उनकी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि फिलिप्स अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं. मैदान पर ग्लेन फिलिप्स चीते की तरह फुर्तीले. वह हाल-फिलहाल में कई मौको पर हवा में उड़कर कैच पकड़ चुके हैं.
गुजरात टाइटंस ने जो जानकारी दी उसके अनुसार- ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच के दौरान लगी कमर की चोट के बाद न्यूजीलैंड लौट आए हैं. गुजरात टाइटन्स ग्लेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है. 
28 वर्षीय फिलिप्स के हटने की खबर गुजरात के के लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अहम मुकाबले से कुछ घंटे पहले आई. जो शनिवार (12 अप्रैल) दोपहर में है.फिलिप्स आईपीएल 2025 की नीलामी में वैल्यू एडिशन के तौर पर गुजरात आए थे, उन्हें 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा गया था.
हालांकि उनको इस बार गुजरात की टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला. फैन्स को उनसे इस बार धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन चोट के चलते यह संभव नहीं पाएगा. अब देखना यह होगा कि उनकी फ्रेंचाइजी इस मुश्किल घड़ी में किस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुनती है और टीम की रणनीति में क्या बदलाव आता है.
Today’s special: A 𝐒𝐡𝐚𝐡𝐢 game of cricket! 👑 pic.twitter.com/0WCvIZkiuP
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 12, 2025
आईपीएल में ग्लेन फिलिप्स का प्रदर्शन
ग्लेन फिलिप्स में दो टीमों सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. 2023 मं वो सनराइजर्स तो 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. ओवरऑल आईपीएल में उन्होंने कुल 8 मैच, इनमें 65 रन और 2 विकेट झटके. ऐसे में उनका प्रदर्शन इस लीग में उतना शानदार नहीं रहा है.
ग्लेन फिलिप्स का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
15 टेस्ट मैच, 728 रन, 31 विकेट
44 वनडे, 1112 रन, 16 विकेट
83 टी20, 1929 रन, 6 विकेट