scorecardresearch
 

CSK का किला पूरी तरह ध्वस्त... इस बार धोनी भी नहीं बदल सके किस्मत, बने शर्मनाक रिकॉर्ड्स

पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. ऐसा पहली बार हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स लगातार दो आईपीएल सीजन में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. चेन्नई सुपर किंग्स पिछले सीजन पांचवें स्थान पर रही थी.

Advertisement
X
MS Dhoni (@PTI)
MS Dhoni (@PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है. पांच बार की आईपीएल चैम्पियन सीएसके को अब पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. सीएसके आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम है.

घर पर भी सीएसके की डूबी नैया

चेन्नई सुपर किंग्स को उसके होमग्राउंड चेपॉक (एमए चिदंबरम स्टेडियम) में हराना किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल माना जाता है. लेकिन मौजूदा सीजन में सीएसके का किला पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. आईपीएल में पहली बार सीएसके ने अपने घर पर लगातार पांच मैच गंवाए हैं. साथ ही एक सीजन में अपने घर पर सीएसके पहली बार बैक टू बैक पांच मैच हारी है. साथ ही ऐसा पहली बार हुआ है, जब चेन्नई सुपर किंग्स लगातार दो आईपीएल सीजन में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 में पांचवें स्थान पर रही थी.

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन शानदार शुरुआत करते हुए मुबंई इंडियंस (MI) को अपने घर पर 4 विकेट हराया था. लेकिन उसके बाद टीम की हार का सिलसिला शुरू हुआ. सीएसके को अपने घर पर  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी. SRH ने तो पहली बार चेपॉक में जीत हासिल की. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 15 साल बाद सीएसके को उसके घर में हराया. जबकि आरसीबी ने 17 साल बाद चेन्नई का किला भेदा.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन कुछ सही नहीं बैठा है. ना तो बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता दिखी है, ना टीम के गेंदबाज उतने प्रभावी रहे हैं. बीच सीजन ही सीएसके को उस समय बड़ा झटका लगा, जब ऋतुराज गायकवाड़ इंजर्ड होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए. ऋतुराज के आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने फिर से कप्तानी संभाली, लेकिन वो भी इस बार टीम की किस्मत नहीं बदल सके.

चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक अपने होमग्राउडं पर कुल 81 मैच (चैम्पियंस लीग के मुकाबले भी शामिल) खेले हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 52 मुकाबलों में जीत हासिल की. जबकि उसे 29 मैचों में (एक सुपर ओवर भी शामिल) हार का सामना करना पड़ा. मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स 10 में से आठ मैच गंवा चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स के सिर्फ 4 अंक हैं और वो अंकतालिका में आखिरी पायदान पर है.

एक IPL सीजन में CSK की अपने घर में सर्वाधिक हार
2025 में 5 (6 मैच)*
2008 में 4 (7 मैच)
2012 में 4 (10 मैच)

चेपॉक में CSK के खिलाफ सबसे अधिक जीत
5 में जीत- मुंबई इंडियंस (9 गेम)
5 में जीत- पंजाब किंग्स (9 गेम)*
4 में जीत- कोलकाता नाइट राइडर्स (12 गेम)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement