scorecardresearch
 

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और RCB को आखिर ऐसा क्या हुआ... प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमें तोड़ रहीं दम!

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. दोनों टीमों ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें चार मैचों में हार मिली. दोनों टीमों के गेंदबाज तो बेअसर रहे ही, बल्लेबाजों ने भी निराश किया है.

Advertisement
X
Virat Kohli-Rishabh Pant (@Getty/PTI)
Virat Kohli-Rishabh Pant (@Getty/PTI)

साल बदला... मगर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की किस्मत बदलने का नाम नहीं ले रही है. दोनों ही टीमें 2008 के सीजन से ही आईपीएल का पार्ट हैं, लेकिन अब तक खिताब नहीं सकी हैं. आईपीएल 2024 में भी दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. दिल्ली और आरसीबी दोनों के ही खाते में पांच मैचों में एक जीत है. जहां आरसीबी 10 टीमों की अंकतालिका में नौवें नंबर पर है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स नीचे से टॉप पर है. यदि आने वाले कुछ मैचों में दोनों टीमों का ऐसा प्रदर्शन बरकरार रहता है, तो आईपीएल खिताब जीतने की उनकी उम्मीदें एक बार फिर ध्वस्त हो जाएंगी.

IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें

अकले विराट कोहली क्या कर पाएंगे?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो विराट कोहली के अलावा टीम के किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है. कोहली ही अब तक इस सीजन में आरसीबी के स्टार परफॉर्मर रहे हैं. कोहली ने आईपीएल 2024 में अबतक 5 मैचों में 316 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 146.29 और औसत 105.33 का रहा है. कोहली ने मौजूदा सीजन में दो अर्धशतक और एक शतक जड़ा है और फिलहाल ऑरेंज कैप उन्हीं के पास है.

दलील दी जा रही है कि कोहली का स्ट्राइक रेट कम है... मगर जब बाकी खिलाड़ियों का साथ ही नहीं मिले तो टीम कैसे जीतेगी. आरसीबी के गेंदबाज तो बेअसर रहे ही हैं, बल्लेबाजों ने भी खासा निराश किया है. तूफानी बैटिंग के लिए मशूहर मैक्सवेल अब तक पांच पारियों में महज 32 रन बना पाए हैं. वहीं कैमरन ग्रीन के बल्ले से पांच पारियों में 68 रन निकले हैं. जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 109 रन बनाए हैं. मैक्सवेल-डु प्लेसिस-ग्रीन के रनों को जोड़ दें तब भी वह कोहली से कम हैं. कोहली ने जहां 316 रन बनाए, वहीं इन तीन धुरंधरों ने मिलकर अब तक 209 रन बनाए हैं.

Advertisement
kohli
विराट कोहली, फोटो क्रेडिट: (Getty Images)

आरसीबी की स्पिन गेंदबाजी काफी कमजोर

आरसीबी के तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और अल्जारी जोसेफ ने काफी निराश किया है. सिराज ने अब तक जैसी गेंदबाजी की है, उसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी. सिराज ने 10.10 की इकोनॉमी रेट से पांच मैचों में चार विकेट लिए हैं. वहीं अल्जारी जोसेफ ने तीन मुकाबलों में एक विकेट चटकाया और उनका इकोनॉमी रेट 11.89 का रहा. यश दयाल ने जरूर प्रभावित किया है और 8.31 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट लिए है.

IPL Orange Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें

आरसीबी की सबसे कमजोर कड़ी स्पिन बॉलिंग दिख रही है. स्पिनर मयंक डागर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. डागर ने पांच मैचों में सिर्फ एक विकेट लिया है. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 10.14 का रहा है. कर्ण शर्मा ने सिर्फ एक मैच खेला था, जिसमें वह काफी महंगे रहे. ग्लेन मैक्सवेल ने जरूर गेंद से थोड़ा-बहुत कमाल दिखाया है और चार विकेट झटके, लेकिन वह मूलत: एक बल्लेबाज हैं.

दिल्ली के गेंदबाज जमकर लुटा रहे रन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों की भी कमोबेश ऐसे ही स्थिति है. दिल्ली के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए हैं. पिछले दो मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने 234 और 272 रन लुटाए हैं. तेज गेंदबाजों एनरिक नॉर्किया, ईशांत शर्मा और खलील अहमद खासा महंगे रहे हैं. नॉर्किया ने 13.43 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में नॉर्किया ने पारी के आखिरी ओवर में 32 रन खर्च कर डाले थे. नॉर्किया ने जरूर छह विकेट लिए हैं, लेकिन यदि आप इतने लुटा रहे हैं, तो विकेट लेने से भी क्या फायदा.

Advertisement
ishant sharma
ईशांत शर्मा, फोटो क्रेडिट: (Getty Images)

वहीं खलील अहमद ने 8.50 की इकोनॉमी रेट से 7 विकेट और ईशांत ने 11.09 की इकोनॉमी रेट से तीन विकेट झटके हैं. स्पिन गेंदबाजों अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की इकोनॉमी रेट जरूर 8 से कम रही है. हालांकि कुलदीप इंजरी के चलते पिछले तीन मुकाबलों में नहीं खेले. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि दिल्ली कैपिटल्स का भारी-भरकम थिंक टैंक गेंदबाजों से असरदार प्रदर्शन नहीं करवा पा रहा. दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग हैं, वहीं निदेशक सौरव गांगुली हैं. ये दोनों दिग्गज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 

IPL Purple Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें 

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी भी एक साथ क्लिक करने में नाकाम रही है. ट्रिस्टन स्टब्स ने पांच पारियों में 174 रन बनाए हैं और वह इस सीजन में अपनी टीम की ओर से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं ओपनर डेविड वॉर्नर ने 158 और कप्तान ऋषभ पंत ने 153 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर मिचेल मार्श ने तो खासा निराश किया है और चार पारियों में सिर्फ 61 रन बनाए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement