रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. शनिवार (18 मई) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रनों से हरा दिया. मुकाबले में सीएसके को जीत के लिए 219 रनों का टारगेट मिला था, मगर वह सात विकेट पर 191 रन ही बना सकी. अब 22 मई (बुधवार) को होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी का सामना अंकतालिका में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम (सनराइजर्स हैदराबाद या राजस्थान रॉयल्स) से होगा.
यश दयाल ने यूं पलट दी बाजी
आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके के खिलाफ कम से कम 18 रनों से जीत की जरूरत थी. यानी सीएसके यदि 201 रन भी बना लेती तो आरसीबी को पछाड़ वो प्लेऑफ में पहुंच जाती. 19 ओवर की समाप्ति तक सीएसके का स्कोर सात विकेट पर 184 रन हो चुका था. यानी प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसे आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे. महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा के रहते सीएसके के लिए यह कतई मुश्किल नहीं था. मगर तेज गेंदबाज यश दयाल ने आखिरी ओवर में कातिलाना गेंदबाजी करके पांच बार की चैम्पियन सीएसके का सपना चकनाचूर कर दिया.
आखिरी ओवर में यश दयाल की पहली गेंद पर धोनी ने 110 मीटर लंबा छक्का लगाया. लेकिन दयाल ने अगली ही गेंद पर धोनी को आउट करके आरसीबी को राहत दिलाई. अब शार्दुल ठाकुर बैटिंग करने आए. तीसरी गेंद पर पर शार्दुल कोई रन नहीं बना पाए, वहीं चौथी गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर जडेजा को स्ट्राइक दिया. अब सीएसके को दो गेंदों पर 10 रन बनाने थे, लेकिन दयाल की बैक हैंड स्लोर गेंदों ने जडेजा को पस्त कर दिया. जडेजा आखिरी दो गेंदों पर कोई रन नहीं बना सके.
Nail-biting overs like these 📈
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2024
Describe your final over emotions with an emoji 🔽
Recap the match on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #RCBvCSK pic.twitter.com/XYVYvXfton
यश दयाल का वो आखिरी ओवर
पहली गेंद- 6 रन (महेंद्र सिंह धोनी)
दूसरी गेंद- विकेट (महेंद्र सिंह धोनी)
तीसरी गेंद- 0 (शार्दुल ठाकुर)
चौथी गेंद- 1 रन (शार्दुल ठाकुर)
पांचवीं गेंद- 0 रन (रवींद्र जडेजा)
छठी गेंद- 0 रन (रवींद्र जडेजा)
कभी आईपीएल में खाए थे लगातार 5 छक्के
यश दयाल ने जिस तरह की गेंदबाजी की, वो काबिलेतारीफ है. दयाल पिछले आईपीएलसीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) का पार्ट थे. तब उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था. आईपीएल 2023 में दयाल ने 5 मैचों में 11.79 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ दो विकेट लिए थे. उसके बाद गुजरात ने उन्हें रिलीज कर दिया था. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में तो रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में यश दयाल को लगातार पांच छक्के लगाए थे.
"Because he's the Knight #KKR deserves and the one they need right now" - Rinku Singh 😎#GTvKKR #TATAIPL #IPLonJioCinema | @KKRiders pic.twitter.com/b1QrN3fLjX
— JioCinema (@JioCinema) April 9, 2023
अब मौजूदा सीजन में यश दयाल ने क्या गजब का कमबैक किया है. यश दयाल ने नाजुक मौकों पर आरसीबी को सफलताएं दिलाई हैं और उनकी इकोनॉमी रेट भी शानदार रही है. 26 साल के यश दयाल ने आईपीएल 2024 में अब तक 13 मैचों में 8.94 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट लिए हैं. इस दौरान दयाल का एवरेज 28.13 और स्ट्राइक रेट 18.86 रहा है. यश दयाल प्रयागराज के रहने वाले हैं. दयाल ने अब तक 23 फर्स्ट क्लास, 20 लिस्ट-ए और 55 टी20 मैच खेलकर 157 विकेट लिए हैं.