scorecardresearch
 

IPL 2024 Purple Cap, T Natarajan: जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर टी नटराजन ने आईपीएल में कब्जाई पर्पल कैप, पिता थे द‍िहाड़ी मजदूर, टीम इंड‍िया में नेट बॉलर बनकर क‍िया डेब्यू

IPL 2024 Purple Cap: आईपीएल 2024 की पर्पल कैप ल‍िस्ट पर अब जसप्रीत बुमराह पीछे हो गए हैं, बुमराह को पछाड़कर इस कैप पर टी नटराजन ने पर्पल कैप पर कब्जा किया है. उनकी टीम इंड‍िया में एंट्री कभी नेट बॉलर बनकर हुई थी. वहीं नटराजन की टीम इंड‍िया में एंट्री की कहानी बेहद मार्मिक है.

Advertisement
X
T Natarajan now IPL 2024 Purple Cap holder (Credit IPL)
T Natarajan now IPL 2024 Purple Cap holder (Credit IPL)

T Natarajan, IPL 2024 Purple Cap list Update: मैदान में बेहद शांत दिखने वाले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natrajan Purple Cap IPL 2024) ने इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 में पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया है. दरअसल, नटराजन ने पर्पल कैप होल्डर की रेस में दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा है. 

मौजूदा आईपीएल का 50वां मैच हैदराबाद में 2 मई को खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने आख‍िरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से मात दी. हैदराबाद की जीत के हीरो भुवनेश्नर कुमार रहे, ज‍िन्होंने आख‍िरी गेंद पर रोवमैन पॉवेल को LBW आउट कर राजसथान को जीत दिलाई.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी नटराजन ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 35 रन देते हुए 2 विकेट हास‍िल किए. इसके साथ ही नटराजन इस आईपीएल में फ‍िलहाल सबसे ज्यादा 15 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. नटराजन ने 8 मैचों में 19.13 के एवरेज और 8.96 की इकोनॉमी रेट से ये विकेट लिए हैं.

नटराजन के बाद जसप्रीत बुमराह (14 विकेट), मुस्ताफ‍िजुर रहमान (14 विकेट) हैं. वहीं, हर्षल पटेल, मथीशा पथ‍िराना, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, गेराल्ड कोएत्जे, मुकेश कुमार हैं, जिनके संयुक्त रूप से 13 विकेट हैं. 

Advertisement

नेट बॉलर बनकर किया था डेब्यू 

33 साल के नटराजन ने 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीनों फॉर्मेट में में भारत की ओर से डेब्यू किया था. 'यॉर्कर मैन' के नाम से अपनी छाप छोड़ चुके  नटराजन ने ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया. ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई सीमित ओवरों की सीरीज में खेल चुके नटराजन को नेट बॉलर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया लाया गया था, लेकिन किस्मत उनका साथ देती गई और उनके लिए नए दरवाजे खुलते गए. रव‍ि शास्त्री ने तब उनकी खूब तारीफ की थी और उनको डेथ ओवर्स का स्पेशल‍िस्ट तक कहा था. आईपीएल 2022 की नीलामी में नटराजन को सनराइजर्स की टीम ने चार करोड़ रुपए में खरीदा था.

नटराजन के पिता थे हाड़ी मजदूर  

पांच बच्चों में सबसे बड़े थंगारासु नटराजन एक साधारण पृष्ठभूमि से हैं. उनके पिता एक साड़ी निर्माण इकाई में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते थे, जबकि उनकी मां सड़क के किनारे स्टॉल लगाती थीं. ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में नटराजन और उनके परिवार को पैसों की दिक्कत का का सामना करना पड़ा. यहां तक उनको शिक्षा के लिए नोटबुक और पेंसिल जैसी बुनियादी चीजों का खर्च उठाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था. 

Advertisement

टेन‍िस बॉल से शुरू हुई जर्नी 

इन चुनौतियों के बावजूद, नटराजन की क्रिकेट जर्नी  20 साल की उम्र तक टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने से शुरू हुई. 2011 में उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया जब उनकी मुलाकात जयप्रकाश से हुई, जो उनके गुरु और मार्गदर्शक बने. उन्होंने नटराजन की क्षमता को पहचानते हुए चेन्नई में टीएनसीए चौथे डिवीजन में क्रिकेट में एंट्री करवाई. अपने गुरु के सम्मान में तब नटराजन ने आईपीएल 2020 के दौरान 'जेपी नट्टू' नाम की शर्ट पहनी थी. 

natrajan

नटराजन का प्रोफेशनल क्रिकेट डेब्यू 2015 में हुआ जब उन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला. हालांकि उनको झटका भी लगा जब उनकी संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट की गई. लेक‍िन उन्होंने तमिलनाडु के अनुभवी खिलाड़ियों के साथ लगन से काम किया और अंततः क्रिकेट में वापसी की. 

तम‍िलनाडु प्रीम‍ियर लीग से से यूटर्न 

नटराजन को 2016 में  तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दौरान खासी प्रस‍िद्ध‍ि म‍िली, जहां यॉर्कर डालने की स्क‍िल्स ने आईपीएल स्काउट्स का ध्यान आकर्षित किया. इस एक्सपोजर के कारण 2017 में उन्हें पंजाब किंग्स ने 3 करोड़ रुपये में साइन किया. उस सीजन में वह केवल छह मैच खेले और दो विकेट लिए. फिर उनको जब SRH ने उन्हें 2018 40 लाख रुपये की कीमत में टीम में शामिल किया. शुरुआत में उन्हें ज्यादा खेल को नहीं मिले, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन ने, जहां उन्होंने 11 मैचों में 13 विकेट लिए, इसके बाद उनकी आईपीएल में फिर वापसी हुई. 2022 में SRH ने उन पर 4 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था. 

Advertisement

आईपीएल पर्पल कैप किसे मिलती है? 

पर्पल कैप एक ऐसा इनाम है जो इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी को टूर्नामेंट के उस सीजन का सबसे बेहतरीन गेंदबाज भी कहा जा सकता है. पूरे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप के तौर पर 15 लाख रुपये और ट्रॉफी दी जाती है. ड्वेन ब्रावो ने 2 बार (2013, 2015) पर्पल कैप जीती, वहीं भुवनेश्वर कुमार (2016, 2017) ने भी 2 बार यह पुरस्कार जीता है.

आईपीएल में अब तक पर्पल कैप जीतने वाले प्लेयर्स की लिस्ट 

 सीजन  विजेता

 विकेट

 2008  सोहेल तनवीर (राजस्थान रॉयल्स)  22
 2009  आरपी सिंह (डेक्कन चार्जर्स)  23
 2010  प्रज्ञान ओझा (डेक्कन चार्जर्स)  21
 2011  लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस)   28
 2012  मोर्ने मोर्कल (दिल्ली कैपिटल्स)  25
 2013  ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स)  32
 2014  मोहित शर्मा  (चेन्नई सुपर किंग्स)  23
 2015  ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स)  26
 2016  भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद)   23
 2017  भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद)   26
 2018  एंड्रयू टाय (पंजाब किंग्स)  24
 2019  इमरान ताहिर (चेन्नई सुपर किंग्स)  26
 2020  कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स)  30
 2021  हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)  32
 2022  युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स)  27
 2023  मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटन्स)  28
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement