IPL 2024 Points Table, Orange Cap- Purple Cap: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 15 मुकाबले 2 अप्रैल तक संपन्न हो चुके हैं. इन 15 मुकाबलों के बाद राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स (RR) टेबल में सबसे टॉप पर काबिज है. वहीं सबसे बुरा हाल 5 बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) का है. रोहित शर्मा को हटाकर इस बार मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रही है, जहां उसे 3 में से 3 मुकाबलों में हार मिली है. मुंबई का नेट रन रेट भी माइनस (-1.423) में है. संजू सैमसन की कप्तानी में खेल रही राजस्थान रॉयल्स ने 3 में से तीन मुकाबले जीते हैं. वो फिलहाल टॉप पोजीशन पर कायम है.
दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस से ऊपर है और नौवें स्थान पर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 4 मैच खेले हैं और तीन मैच गंवाए हैं. हालांकि बेंगलुरु के साथ एक ही चीज का प्लस प्वाइंट है कि विराट कोहली फॉर्म हैं. कोहली ने अब तक 4 मैचों में 203 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 67.67 और स्ट्राइक रेट 140.97 का है.
प्वाइंट्स टेबल में कौन मजबूत?
राजस्थान तो प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है ही, इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की मौजूदगी है. कोलकाता का आज (3 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला है. यह मुकाबला विशाखापत्तनम में है. श्रेयस की कप्तानी में खेल रही KKR के पास एक मौका है एक बड़ी जीत दर्ज कर वो भी हैट्रिक लगा सकती है. पर दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है, ऐसे में कोलकाता के लिए जीत उतनी भी आसान नहीं रहेगी. प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है.
चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स है. पांचवें नंबर पर गुजरात टाइटन्स (GT) है. इन दोनों ही टीमों ने 3 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है.
छठे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) है. वहीं सातवें नंबर पर ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स (DC) है. आठवें नंबर पर पंजाब किंग्स (PBKS) है. हैदराबाद, दिल्ली और पंजाब ने अब तक 3 में से 1 मुकाबला जीता है.
यह भी पढ़ें: सिरफोड़ू गेंदबाजी, 6 फीट 1 इंच का बॉलर, बल्लेबाजों में खौफ... मयंक यादव की एंट्री की कहानी है रोचक

IPL 2024 की ऑरेन्ज कैप
आईपीएल 2024 की ऑरेन्ज कैप पर विराट कोहली का फिलहाल कब्जा है. उनके ठीक पीछे राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग हैं. पराग ने 3 मैचों में 181 रन बनाए हैं. इसके बाद हेनरिक क्लासेन (3 मैच 167 रन), निकोलस पूरन (3 मैच 146 रन), क्विवंटन डी कॉक (3 मैच 139 रन) हैं.
IPL 2024 की पर्पल कैप
आईपीएल 2024 की पर्पल कैप फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्ताफिजुर रहमान के पास है. वो अब तक 3 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं. हालांकि वो अपना अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिस करेंगे. मुस्तफिजुर रहमान टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपने अमेरिकी वीजा की प्रक्रिया के लिए पहले ही बांग्लादेश वापस आ चुके हैं.
मयंक यादव अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर 2 पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 5.12 की इकोनॉमी और 6.83 के एवरेज से 6 विकेट लिए हैं. इसके बाद युजवेंद्र चहल (3 मैच 6 विकेट), मोहित शर्मा (3 मैच 6 विकेट), खलील अहमद (3 मैच 5 विकेट), ट्रेंट बोल्ट (3 मैच 5 विकेट), हर्षित राणा (2 मैच 5 विकेट), नांद्रे बर्गर (3 मैच 5 विकेट) हैं.
नोट: ये आंकड़े 2 अप्रैल 2024 को RCB बनाम LSG के बीच खेले गए मुकाबले तक के हैं.