Rishabh Pant, Mohammed Shami IPL 2024 Medical Update: आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा खेल पाएंगे या नहीं, इसे लेकर अब तस्वीर खुद ही BCCI (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ) ने साफ की है. BCCI ने बताया कि आखिर इन तीनों ही खिलाड़ियों में से आईपीएल कौन खेल पाएगा और कौन नहीं. BCCI द्वारा जारी मेडिकल अपडेट में बताया गया कि ऋषभ पंत आईपीएल में भाग लेने के लिए पूरी तरह फिट हैं. वहीं मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे.
आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. इससे पूर्व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा का मेडिकल और फिटनेस अपडेट जारी किया है.
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) March 12, 2024
Ahead of the #TATA @IPL 2024, the BCCI has issued the following medical and fitness updates for Rishabh Pant, Prasidh Krishna & Mohd. Shami.
Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/VQDYeUnnqp
ऋषभ पंत 30 दिसंबर, 2022 को उत्तराखंड के रूड़की के पास एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद टीम इंडिया और क्रिकेट एक्शन से दूर थे. करीब 14 महीने के रिहैब और रिकवरी प्रोसेस के बाद ऋषभ पंत को अब आईपीएल 2024 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित किए गए हैं. BCCI द्वारा जारी यह घोषणा कुल मिलाकर दिल्ली कैपिटल्स के लिए सुखद संकेत है.
ऐसा है ऋषभ पंत का क्रिकेट करियर
ऋषभ पंत ने आईपीएल में 98 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2838 रन आए हैं. वहीं पंत ने 33 टेस्ट में 2271 रन बनाए हैं. इसके इतर 30 वनडे में उनके बल्ले से 865 रन निकले हैं. टी-20 इंटरेशनल के 66 मैचों में 987 रन बनाए हैं.
राजस्थान रॉयल्स को लगा झटका, 10 करोड़ का गेंदबाज बाहर
वहीं आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. BCCI ने प्रसिद्ध के मेडिकल बुलेटिन के बारे में बताया कि तेज गेंदबाज की 23 फरवरी 2024 को लेफ्ट प्रोक्सिमल क्वाड्रिसेप्स टेंडन (Left proximal quadriceps tendon) की सर्जरी हुई. जिसकी वर्तमान में बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा निगरानी की जा रही है, प्रसिद्ध जल्द ही नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब शुरू करेंगे. वह आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने उनको 10 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत में खरीदा था.
मोहम्मद शमी का भी BCCI ने जारी किया मेडिकल अपडेट
मोहम्मद शमी की की दाहिनी एड़ी में दिक्कत हो रही थी, इस वजह से उनकी 26 फरवरी 2024 को सफलतापूर्वक सर्जरी की गई थी. फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है, शमी भी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं.
मोहम्मद शमी आखिरी बार वर्ल्ड कप में खेले थे
शमी आखिरी बार नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए खेले थे. शमी ने वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 24 विकेट लेकर भारत के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया, वो दर्द के बावजूद इस टूर्नामेंट में खेले थे. उन्हें बॉलिंग करते हुए अपनी लैंडिंग में समस्या हो रही थी. लेकिन उन्होंने इसका असर अपने प्रदर्शन पर नहीं पड़ने दिया. हाल ही में शमी को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. शमी ने अपने एक दशक से अधिक लंबे करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 विकेट झटके हैं.
आईपीएल 2023 में भी शमी का प्रदर्शन था शानदार
शमी ने आईपीएल 2023 में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था. शमी ने कुल 17 मैचों में 18.64 के एवरेज से सर्वाधिक 28 विकेट अपने नाम किए थे.
शमी का आईपीएल करियर काफी जबरदस्त रहा है. अब तक उन्होंने 110 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.87 के एवरेज और 8.44 की इकोनॉमी रेट से 127 विकेट चटकाए हैं.