scorecardresearch
 

IPL 2024, LSG vs MI Playing XI: मयंक यादव आज मचाएंगे गदर... ये हो सकती है मुंबई-लखनऊ की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में मयंक यादव की वापसी तय दिख रही है. मयंक मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पिछले कुछ मैचों में नहीं खेल सके थे. मयंक ने लगातार 150 और 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित किया है.

Advertisement
X
Mayank Yadav (Courtesy: PTI)
Mayank Yadav (Courtesy: PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 48वें मुकाबले में मंगलवार (30 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मुंबई इंडियंस ने मौजूदा सीजन में अब तक 9 में से तीन मैच जीते हैं. वहीं लखनऊ की टीम ने 9 मैच खेलकर पांच में जीत हासिल की है.

मयंक यादव की वापसी तय...

इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी तय दिख रही है. मयंक इंजरी के चलते पिछले कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे. मयंक ने लगातार 150 और 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के असिस्टेंट कोच मोर्ने मोर्कल ने इस बात के संकेत दिए हैं कि मयंक मुंबई के खिलाफ खेलेंगे. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की ओर से तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी इस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं.

देखा जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ ने तीन और मुंबई ने एक मैच में जीत हासिल की. जब पिछली बार दोनों के बीच मुकाबला हुआ था, तो मुंबई ने 81 रनों से जीत हासिल की.

Advertisement

राहुल खेलना चाहेंगे आक्रामक पारी

इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल पर भी निगाहें होंगी. राहुल इस मैच में अधिक आक्रामकता के इस खेलना चाहेंगे ताकि उनकी टीम बड़ा स्कोर बना सके. लखनऊ को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सात विकेट से हराया था. अब क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन पर तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. उनके सामने मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण है जिसे दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने रविवार को मैदान के चारों ओर धुना था. युवा जेक फ्रेजर-मैकगर्क के स्ट्रोक्स का मुंबई के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. जसप्रीत बुमराह जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज ने भी पहले ओवर में 19 रन दे डाले थे. ल्यूक वुड और हार्दिक पंड्या तो काफी महंगे साबित हुए थे.

'बर्थडे बॉय' रोहित से धाकड़ खेल की उम्मीद

मुंबई की टीम अंकतालिका में नौवे स्थान पर है और प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिए उसे बाकी मैच जीतने होंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टी20 में नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से उम्दा पारियों की उम्मीद होगी. वैसे भी रोहित अपने बर्थडे पर बड़ी पारी खेलकर इसे यादगार बनाना चाहेंगे. इस सत्र में बल्ले और गेंद दोनों से नाकाम रहे हार्दिक को विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

Advertisement

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहाल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी.
इम्पैक्ट सब: सूर्यकुमार यादव

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर.
इम्पैक्ट सब: अमित मिश्रा

फैंटेसी-11 में ये होंगे बेस्ट: केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, मार्कस स्टोइनिस (कप्तान), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, मयंक यादव, रवि बिश्नोई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement