scorecardresearch
 

IPL 2022 का मिशन शुरू, विराट कोहली की टीम RCB के कोच बने संजय बांगड़

सभी टीमों ने आईपीएल 2022 की तैयारी शुरू कर दी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नए कोच का ऐलान किया है. संजय बांगड़ अब इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.

Advertisement
X
Sanjay Bangar (RCB)
Sanjay Bangar (RCB)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संजय बांगड़ बने आरसीबी के कोच
  • विराट कोहली छोड़ चुके हैं कप्तानी

RCB New Coach: टी-20 वर्ल्डकप के बाद अब एक बार फिर फोकस आईपीएल पर आ गया है. आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन होना है, ऐसे में सभी टीमों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इसी कड़ी में नए कोच का चयन किया है. भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ अब आईपीएल में RCB के हेड कोच होंगे. 

मंगलवार को आरसीबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका ऐलान किया. आरसीबी के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन ने इसका ऐलान किया. माइक हेसन के मुताबिक, इस पद के लिए लगातार कई इंटरव्यू किए गए थे, लेकिन पहले भी टीम के साथ जुड़े रहे संजय बांगड़ ही सबसे सही उम्मीदवार बने. माइक हेसन ने बताया कि संजय को लोग अभी बैटिंग कोच के तौर पर जानते हैं, लेकिन वह अन्य चीज़ों में भी मास्टर हैं.


संजय बांगड़ ने कोच पद लेने के बाद आरसीबी के मैनेजमेंट का शुक्रिया किया, साथ ही कहा कि हमने ऑक्शन के लिए अभी से प्लानिंग शुरू कर दी है. बता दें कि संजय बांगड़ पहले भी आरसीबी के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन अब वह बतौर कोच टीम के साथ काम करेंगे. आरसीबी के साथ मुख्य कोच के रूप में संजय बांगड़ का कार्यकाल दो साल का रहेगा. 

 

 

आरसीबी इस वक्त बदलाव से गुजर रही है. विराट कोहली ने पहले कप्तानी छोड़ी और अब नया कोच मिला है. ऐसे में आईपीएल के मेगा ऑक्शन में आरसीबी की क्या रणनीति होती है, इसपर नज़रें टिकी हैं. माना जा रहा है किसी युवा खिलाड़ी को चुनकर कप्तानी का मौका दिया जा सकता है. केएल राहुल का नाम इस रेस में सबसे आगे है. 

गौरतलब है कि विराट कोहली ने टी-20 में भारतीय टीम और आरसीबी की कप्तानी छोड़ी है. दोनों ही जगह अब नए कोच की एंट्री हो रही है. टीम इंडिया में राहुल द्रविड़ आ गए हैं, जबकि आरसीबी में संजय बांगड़ आए हैं. 

Advertisement

 

 

 


 

Advertisement
Advertisement