तीसरे एशेज टेस्ट पर मजबूत पकड़ बना चुकी इंग्लैंड की टीम को जोरदार झटका लगा है. इंग्लिश आक्रमण की कमान थामे पेसर जेम्स एंडरसन सीरीज के चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
दूसरी पारी में हुए चोटिल
एजबेस्टन में चल रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के
दौरान एंडरसन चोटिल हो गए. उनकी गेंदबाजी के दम पर ही इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में मात्र 136 रनों पर समेट दिया था. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में एंडरसन सिर्फ 8.3 ओवर ही डाल पाए थे, जब
उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. इसके पीछे उनकी मांसपेशियों में खिंचाव को जिम्मेदार बताया जा रहा है. एंडरसन की चोट के बारे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड
का कहना है कि वह टीम के स्ट्राइक गेंदबाज हैं और उनका चोटिल होना टीम के लिए बड़ा नुकसान है. सीरीज
का चौथा टेस्ट मैच 6 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा.