scorecardresearch
 

India Vs Australia Indore Pitch: इंदौर पिच पर बवाल, MPCA ने बीसीसीआई पर फोड़ा ठीकरा, अब ICC में भी देंगे चुनौती

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बनाई है. तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला गया था, जो तीन में खत्म हो गया था. इसमें भारत को हार मिली थी. इसी पिच को लेकर आईसीसी ने 3 डीमैरिट पॉइंट्स भी दिए थे. अब इसी कार्रवाई को बीसीसीआई चुनौती देने जा रहा है...

Advertisement
X
भारतीय टेस्ट टीम.
भारतीय टेस्ट टीम.

India Vs Australia Indore Pitch: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 4 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम इस वक्त 2-1 से आगे है. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. तीसरा मैच इंदौर में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. 

इंदौर टेस्ट मैच का नतीजा तीसरे दिन के पहले सेशन में ही निकल गया था. यानी ढाई दिन भी पूरे नहीं हो सके थे. ऐसे में इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम की पिच की जमकर आलोचना हुई थी. साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी पिच को 'खराब' (Poor) रेटिंग देते हुए 3 डीमैरिट पॉइंट्स भी दिए थे.

अब इसी खराब पिच को लेकर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) और भारतीय बोर्ड के बीच ठन गई है. MPCA ने खराब पिच का पूरा ठीकरा बीसीसीआई पर ही फोड़ दिया है. दूसरी ओर बीसीसीआई ने भी आईसीसी में उसकी कार्रवाई के खिलाफ अपील करने की बात कही है. ऐसे में यह मामला अब काफी गरमा गया है.

इंदौर पिच को बनाने में पूरा बीसीसीआई का हाथ!

MPCA के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'बीसीसीआई की तरफ से दो पिच क्यूरेटर मैच के 8-10 दिन पहले ही इंदौर आ गए थे. यह पिच उनकी ही खास निगरानी में तैयार हुई थी. MPCA का इस पिच को बनाने में कोई रोल नहीं है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इंटरनेशनल मैचों के लिए बाकी स्टेट एसोसिएशंस की तरह MPCA की पिच बनाने में कोई भूमिका नहीं रही है. बीसीसीआई की तरफ से पिच क्यूरेटर आते हैं और उनको भारतीय टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ भारतीय बोर्ड से भी पिच बनाने के निर्देश मिलते हैं. इससे पहले नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच भी तीन दिन में खत्म हुए हैं. इनके अलावा मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने भी मैच के बाद इंदौर पिच का सपोर्ट ही किया है.'

बीसीसीआई देगी आईसीसी के फैसले को चुनौती

दूसरी ओर इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बीसीसीआई अब आईसीसी में उसके फैसले को चुनौती देने जा रही है. बीसीसीआई ने इसका पूरा मन बना लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'हम स्थिति का जायजा लेकर ही इस मामले में कोई फैसला करेंगे.'

ICC के नियम के मुताबिक, बीसीसीआई के पास अपील करने के लिए 14 दिन का समय है. साथ ही यदि किसी स्टेडियम को पांच साल के रोलिंग टाइम में 5 या उससे ज्यादा डीमैरिट पॉइंट्स मिलते हैं, तो उस वेन्यू को एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाता है. यानी वहां कोई इंटरनेशनल मैच नहीं हो सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement